भोपाल। मध्य प्रदेश के बड़वानी में एक युवती ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। कसरवाद पुल से लड़की ने नर्मदा नदी में छलांग लगा दी। लेकिन वहां मौजूद लाइफ गार्ड और नाविकों की तत्परता के कारण लड़की की जान बच गई। 

यह घटना शनिवार की है। एक बड़ी अनहोनी को रोकने वाले नाविक कालू कहते हैं कि जिस वक्त युवती पुल पर खड़ी थी वे वहीं पर मौजूद थे। युवती ने अपने चप्पल उतारे और नदी में छलांग लगा दी। यह देखकर वे फौरन अपनी नाव लेकर आये और युवती को डूबने से बचा लिया। 

दरअसल युवती जब नदी में कूदी तो वो लाइफ गार्ड में फंस गई, यही वजह रही कि युवती को बचाने में नाविकों को आसानी हुई। युवती को बचाने वाले नाविक कालू के अनुसार युवती की मां की मौत हो चुकी है, इसलिए वो भी इस दुनिया में नहीं रहना चाहती। 

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी का कहना है कि अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। युवती ने व्यक्तिगत कारणों के कारण आत्महत्या का प्रयास किया है। पुलिस फिलहाल जांच में जुटी है। बहरहाल युवती को जीवन दान देने वाले नाविक की चारों ओर तारीफ हो रही है।