मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने  राजभवन में राज्यपाल लालजी टंडन  से मुलाकात की। अधिकृत रूप से बताया गया कि इस मुलाकात में मुख्‍यमंत्री चौहान ने प्रदेश में कॉलेजों में परीक्षाओं को लेकर व्यवस्थाओं पर बात कही है। मगर इस मुलाकात को मंत्रिमंडल विस्तार से भी जोड़ कर देखा जा रहा है। भाजपा कार्यालय में मुख्यमंत्री चौहान ने संकेत दिए थे कि वे जल्‍द ही टीम का विस्तार करेंगे। भाजपा में सिंधिया खेमे के नेताओं की सक्रियता से भी माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्‍तार के लिए दबाव बनाया जा रहा है।

रविवार को राज्यसभा सदस्य रहे प्रभात झा, सांसद राकेश सिंह और संगठन महामंत्री सुहास भगत की भी राज्यपाल से मुलाकात हुई है। अभी मंत्रिमंडल में 5 सदस्‍य हैं। मुख्यमंत्री सहित 35 मंत्री बनाए जा सकते हैं। इस सीमा में सिंधिया खेमे के अधिकांश नेता जगह बनाने की कवायद कर रहे हैं।