भोपाल। 



राज्यपाल  लालजी टंडन ने राजभवन मेें आयोजित समारोह मेंं शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री  कमल नाथ एवं  उमा भारती उपस्थित थे। शपथ के बाद चौहान ने कहा कि यह मौका उत्सव का नहीं है। एक ट्वीट भी किया, इसमें लिखा- प्राथमिकता कोरोनावायरस से मुकाबला, बाकी सब बाद में होगा।



राजभवन में शपथ के पहले शिवराज सिंह चौहान को भाजपा प्रदेश कार्यालय में विधायक दल का नेता चुना गया। उनके नाम का प्रस्ताव नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने रखा और पार्टी विधायकों ने हाथ उठाकर इस प्रस्ताव का अनुमोदन किया। चौहान प्रदेश के इतिहास में ऐसे पहले नेता हैं, जो चौथी बार सीएम बन गए हैं। शिवराज इससे पहले 2005 से 2018 तक लगातार 13 साल सीएम रह चुके हैं।  शिवराज के अलावा अब तक अर्जुन सिंह और श्यामाचरण शुक्ल तीन-तीन बार सीएम रहे हैं।



 





 



राजनीतिक दुर्भावना सहन नहीं करेंगे : नाथ



निवृतमान मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने चौहान को बधाई देते हुए ट्वीट किया कि मैं उम्मीद करता है कि कांग्रेस सरकार द्वारा विगत 15 माह में शुरू किये गये जनहितैषी कार्यों, निर्णयों व योजनाओं को प्रदेश हित में वे आगे बढ़ाएँगे। आज से हम सकारात्मक विपक्ष की भूमिका का निर्वहन कर नयी सरकार के जनहितैषी कार्यों व निर्णयों में पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे व सरकार के हर कार्य व निर्णय पर निगाह भी रखेंगे। प्रदेश हित, जनहित, किसान हित के लिये शुरू की गयी हमारी किसी भी योजना व निर्णय को राजनीतिक दुर्भावना से यदि रोका गया तो हम उसे सहन नहीं करेंगे व जनता के साथ मिलकर उचित फ़ोरम पर उसका विरोध भी करेंगे।



वक्‍त आने पर जवाब देगी जनता : दिग्विजय



पूर्व मुख्‍यमंत्री तथा राज्‍यसभा सदस्‍य दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि मध्य प्रदेश की जनता ने जिस मामा से मुक्ति के लिए जनादेश दिया, जिसके भ्रष्ट शासन को बदलने के लिए कांग्रेस को विश्वास दिया, बीजेपी ने धनबल और छल-बल से उसी को पुन: मध्य प्रदेश की कमान सौंप दी। जनता सब देख रही है! वक्त आने पर जवाब लेगी।



पूर्व मंत्री और विधायक जीतू पटवारी ने ट्वीट में कहा कि साजिश और सौदेबाज़ी से सत्ता पाने वाले शिवराजसिंह सुरक्षित मध्यप्रदेश की बात किस शर्म से कह रहे है..। अफसोस..! मध्यप्रदेश एक बार फिर अंधेर नगरी और चौपट राजा के दौर में प्रवेश कर रहा है..।



पूर्व मंत्री और विधायक सज्‍जन सिंह वर्मा ने ट्वीट में कहा कि जिस शिवराज को प्रदेश की जनता ने नकार दिया था। उसी को षड्यंत्र कर नरेंद्र मोदी ने प्रदेश की जनता पर फिर थोप दिया। जल्द ही 25 विधानसभाओं में उपचुनाव है। जनता इन सभी सीटों पर कांग्रेस को जिताकर भाजपा की इस छल बल की राजनीति को नकारेगी।