भिंड| जिले में पेट्रोल पंप लूट के आरोपियों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से दो आरोपी मुठभेड़ के दौरान घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, बीते 30 जून को भिंड के गोहद कस्बे में तीन बदमाशों ने तड़के कनिष्का पेट्रोल पंप पर लूटपाट की थी। आरोपियों ने पेट्रोल पंप मैनेजर रतन सिंह को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की और तिजोरी से एक लाख रुपये और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए थे।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके में सर्च अभियान चलाया। शुक्रवार रात पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी एचाया के बीहड़ इलाके से होकर किसी अन्य राज्य में भागने की फिराक में हैं। पुलिस ने घेराबंदी की, इसी दौरान संदिग्धों को रोकने की कोशिश की गई तो उन्होंने कट्टों से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को पैर में गोली मार दी जिससे वह घायल हो गए और उन्हें मौके से गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि अन्य दो को बाद में पकड़ लिया गया।

यह भी पढ़ें: नियुक्तियों में क्या दिक्कत है, 27 फीसदी OBC आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट ने मोहन सरकार से मांगा जवाब

घायल बदमाशों की पहचान पुष्पेंद्र पवैया और आशीष उचाढ़िया के रूप में हुई है, जिनके पास से कट्टे और कारतूस भी बरामद किए गए हैं। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार अन्य दो आरोपियों के नाम भानुप्रताप पवैया और आकाश कडेरे हैं। पुलिस ने इन बदमाशों के कब्जे से एक कार भी जब्त की है।

जांच में सामने आया है कि इस वारदात का मास्टरमाइंड पुष्पेंद्र पवैया है, जो एक शातिर अपराधी है और उस पर भिंड, मुरैना और ग्वालियर समेत कई जिलों में 20 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। ग्वालियर पुलिस ने उस पर पांच हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था और वह लंबे समय से फरार था। पुलिस अब इन आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है।