भोपाल। मध्य प्रदेश में शिक्षकों को चौथा वेतनमान दिया जाएगा। टीचर्स डे के मौके पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने ये बड़ा ऐलान किया है। सीएम यादव ने कहा कि इससे 117 करोड़ का अतिरिक्त भार सरकार पर आएगा लेकिन इसमें भी हमें आनंद की अनुभूति होगी। सरकार शिक्षकों के लिए हमेशा बेहतर काम करेगी।

भोपाल में शुक्रवार को आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में सीएम यादव ने यह ऐलान किया है। उन्होंने कहा, 'हमारे मध्य प्रदेश के सरकारी शिक्षक देश में मौजूद हर बोर्ड (सीबीएसई और आईसीएससी) को सीधी टक्कर दे रहे हैं। यही कारण है कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों के बच्चे देश में आयोजित होने वाली कठिन परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। शिक्षकों के लिए जल्द ही कैबिनेट में प्रस्ताव लाकर 24-26 के लिए चौथा वेतनमान लागू किया जाएगा।'