जबलपुर। मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने सेना पर अभद्र टिप्पणी की है। उन्होंने सेना पर कमेंट करते हुए कहा कि पूरा देश और देश की सेना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चरणों में नतमस्तक है। मंत्री विजय शाह के बाद जगदीश देवड़ा बीजेपी के दूसरे बड़े नेता हैं जिन्होंने एक हफ्ते के भीतर भारतीय सेना का अपमान किया है।

बताया जा रहा है कि जगदीश देवड़ा ने यह बयान जबलपुर स्थित नेता जी सुभाष चंद्र बोस कन्वेंशन सेंटर में सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम में दिया। इसी के बाद अब यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वे कहते हैं, 'पीएम मोदी को हमें धन्यवाद देना चाहिए। पूरा देश और देश की वो सेना उनके चरणों में नतमस्तक है। उनके चरणों में पूरा देश नतमस्तक है। उन्होंने जो जवाब दिया है उसकी जितनी सराहना की जाए वो कम है।'

देवड़ा ने आगे कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने आतंकियों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया है. देश की सेना, सुरक्षाबल और हम सब उनके नेतृत्व में सुरक्षित हैं। देवड़ा द्वारा भाषण में सेना की भूमिका को पूरी तरह दरकिनार कर सारी प्रशंसा प्रधानमंत्री को दिए जाने पर विपक्षी नेताओं और कुछ रक्षा विशेषज्ञों ने आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि सेना की वीरता और बलिदान को राजनीतिक चश्मे से देखना अनुचित और अपमानजनक है।

कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने देवड़ा का वीडियो पोस्ट कर लिखा है कि यह सेना के शौर्य पराक्रम का घोर अपमान है। माफ़ी से काम नहीं चलेगा। इस आदमी को तो आपको बर्खास्त करना ही पड़ेगा मोदी जी - घटिया, बेहद घटिया घिनौनी सोच है यह।'

वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने लिखा कि, 'देश की सेना का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान। मप्र के मंत्री विजय शाह के बाद उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का विवादित बयान। अब जगदीश देवड़ा बोले पूरा देश, देश की सेना, सैनिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के चरणों में नतमस्तक है। भाजपा की सेना के प्रति जो सोच है वो सामने आ रही है।'

बता दें कि इससे पहले प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री विजय शाह भी कर्नल सोफिया कुरैशी के विरुद्ध शर्मनाक बयान को लेकर विवादों में घिर चुके हैं। कांग्रेस शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदेशभर में लगातार प्रदर्शन कर रही है। इसी बीच अब उप मुख्यमंत्री के इस कथन ने बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।