मध्य प्रदेश। सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश के विदिशा का रेलवे स्टेशन का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। यह स्टेशन करोड़ों की लागत से बनाया जा रहा है। बता दें इसका निर्माण अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किया जा रहा है। जिसकी असली हकीकत पहली बारिश के आते ही दिखना शुरू हो गई। दरअसल, बारिश के गिरते ही स्टेशन की छत से पानी झरना की तरह बहना शुरू हो गया है। जिसने सरकारी योजनाओं की पोल खोल दी है। दूसरी ओर यात्रियों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है।
वहीं जब इस वीडियो की पड़ताल के लिए आगे जाना तो रेलवे समिति के सदस्य से मिली जानकारी बेहद आश्चर्यजनक है। मीडिया खबरों के अनुसार समिति सदस्य ने बताया कि यहां वॉटर हॉर्वेस्टिंग का इंतजाम ही नहीं किया गया। और न ही पानी निकासी के लिए कोई व्यवस्था की गई है... “ ये तो बस शुरूआत है आगे क्या होगा भगवान ही मालिक है”
यह भी पढ़ें: इंदौर से तीन प्रमुख शहरों के लिए सीधी फ्लाइट बंद, एयरक्राफ्ट की कमी के चलते इंडिगो ने लिया फैसला
इसके अलावा भी स्टेशन में सिस्टम के निचले स्तर के काम देखें गए हैं। खास बात है कि अभी स्टेशन का उद्घाटन भी नहीं हुआ, इससे पहले ही वायरल वीडियो कई खामियां बयां कर रहा है। जिनमें स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर बिजली के खुले तार की वायरिंग कहीं भी लटकी है। जो यात्रियों की सुरक्षा पर बड़ा खतरा बन रही है। जिससे बड़े हादसे को न्यौता दे रही है। गौरतलब है कि केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा और गंजबसौदा रेलवे स्टेशनों के निरक्षण पर पहुंचे थे। वे इस योजना के तहत लगातार स्टेशनों के अपग्रेडेशन के कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। कई लोग इस पर सवाल पूछ रहे हैं। करोड़ों रूपए लगा बन रहे स्टेशन के निर्माण की गुणवत्ता और सुरक्षा की जिम्मेदारी किसके हाथों में थी।