छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर में बदमाशों की वारदातें बढ़ रही है। जिले में कई मोस्ट वांटेड अपराधी है। जिससे लोगों में डर का माहौल रहता है। स्थानीय प्रशासन इन अपराधियों से सख्ती से निपटता है। वहीं पुलिस ने बढ़ते अपराधों के कारण विशेष अभियान चलाया गया। इनमें सिटी कोतवाली, सिविल लाईन और ओरछा रोड थाने की पुलिस संयुक्त रूप से जुटी। प्रशासन ने कुल 71 मोस्ट गुंडा लिस्टेड अपराधियों को जांच के लिए थाने बुलाया।
एसपी के विशेष निर्देश पर चलाए गए इस अभियान में विभिन्न थानों से पुलिस बन शामिल हुआ। दूसरी ओर सिटी कोतवाली से 29, सिविल लाइन से 32 और ओरछा रोड थाना क्षेत्र से 10 अपराधियों को थाने बुलाया गया। सभी अपराधियों का आपराधिक रिकॉर्ड अपडेट किया गया। साथ ही उनकी नवीनतम फोटोग्राफ और डिजिटल फुटप्रिंट भी लिए गए।
यह भी पढ़ें:MP में साइक्लोनिक टर्फ एक्टिव, भारी बारिश जारी, सिंगरौली में स्कूलों की छुट्टी घोषित
सीएसपी अरुण कुमार सोनी ने बताया कि शहर में ऐसे अपराधियों की पहचान की जा रही है, जिन पर पहले भी गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं कई मामलों में ट्रायल चल रहा है। कुछ मामलों में न्यायालय द्वारा फैसला सुनाया जा चुका चुका है। साथ ही वे बोलें कि लगातार अपराध करने वाले व्यक्तियों की विशेष निगरानी की जा रही है। इसके लिए एक तकनीकी निगरानी तंत्र भी तैयार किया जा रहा है। यदि चिह्नित अपराधी दोबारा अपराध करते पाए गए, तो उनके विरुद्ध विधि अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।