MP में साइक्लोनिक टर्फ एक्टिव, भारी बारिश जारी, सिंगरौली में स्कूलों की छुट्टी घोषित

प्रदेश में साइक्लोनिक टर्फ एक्टिव है, जिससे कई जिलों में तेज पानी गिर रहा है। भोपाल में शुक्रवार रात से ही भारी बारिश का दौर जारी है। साथ ही उत्तरी हिस्से में जोरदार बूंदाबांदी हुई।

Publish: Jul 26, 2025, 11:51 AM IST

Photo Courtesy: Hindustan News
Photo Courtesy: Hindustan News

भोपाल। प्रदेश में साइक्लोनिक टर्फ एक्टिव है, जिससे कई जिलों में तेज पानी गिर रहा है। भोपाल में शुक्रवार रात से ही भारी बारिश का दौर जारी है। साथ ही उत्तरी हिस्से में जोरदार बूंदाबांदी हुई। बारिश कभी रुक-रुक कर तो कभी अचानक आ रही है। कई क्षेत्र जलमग्न हो गए। जिससे कई स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। कई कॉलोनी में सड़कों पर जल जमाव है।

ग्वालियर में भारी जल भराव आफत बन गई है। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के बंगले में पानी भर गया है। वहीं हजीरा इलाके में एक पुरानी बिल्डिंग ढह गई। सिंगरौली में लगातार पानी गिरने के कारण जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया। यहां अब तक 7 इंच पानी गिर चुका है। सीधी में 9 घंटे में 4.8 इंच गिरा। बारिश के चलते जबलपुर के बरगी डैम के 7 गेट खोले गए। 

यह भी पढ़ें: पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह को फिर मिली जान से मारने की धमकी, DGP से की शिकायत

मौसम विभाग में शनिवार को राज्य के 41 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई हैं। इनमें 5 जिलों में रेड अलर्ट, 21 में ऑरेंज और 14 में येलो अलर्ट की चेतावनी जारी है। भोपाल, ग्वालियर में भारी बारिश हो सकती है। बैतूल के सारणी स्थित सतपुड़ा डैम में पानी रिकॉर्ड स्तर पर गिरा है। जिससे 7 गेट खोले गए। प्रशासन ने स्थानीय लोगों को नदी से दूरी बनाने की सलाह दी है।