भोपाल। मध्य प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है। राज्य सरकार ने IAS और IPS अफसरों के थोकबंद तबादले किए हैं। सोमवार को राज्य सरकार ने पहले 20 IPS अफसरों के तबादले किए। इसके बाद देर शाम 14 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर ऑर्डर आया। वहीं, मध्य रात्रि करीब एक बजे 30 आईपीएस अफसरों के तबादले की दूसरी सूची जारी की गई। यानी राज्य सरकार ने 24 घंटे के भीतर 14 आईएएस और 50 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं।
देर रात जारी दूसरी सूची के अनुसार शैलेंद्र सिंह चौहान कमांडेंट 13वीं बटालियन ग्वालियर को रीवा जिले का एसपी बनाया गया। वहीं, शिवदयाल 14वीं बटालियन ग्वालियर को झाबुआ जिले का एसपी बनाया। रघुवंश कुमार सिंह 5वीं बटालियन मुरैना को आलीराजपुर जिले का एसपी बनाया गया। विजय भागवानी, एआईजी पीएचक्यू को उमरिया जिले का एसपी बनाया गया। संतोष कोरी, एसपी रेल इंदौर को सीधी जिले का एसपी बनाया। सांईं कृष्ण एस थोटा, एसपी पन्ना को नर्मदापुरम जिले का एसपी बनाया गया। हंसराज सिंह, पुलिस उपायुक्त इंदौर को सतना जिले का एसपी बनाया गया।
इसके अलावा निवेदिता नायडू, एसपी उमरिया को पन्ना जिले का एसपी बनाया गया। जबकि वीरेंद्र जैन, एसपी श्योपुर को बैतूल जिले का एसपी बनाया गया। वहीं, सुधीर कुमार अग्रवाल, एसपी मैहर को श्योपुर जिले का कमान सौंपा गया है। अवधेश प्रताप सिंह, कमांडेंट 36वीं बटालियन बालाघाट को मैहर जिले का एसपी बनाया गया। साथ ही रवीन्द्र वर्मा, एसपी सीधी को खरगोन जिले का एसपी बनाया गया है। शशांक, पुलिस उपायुक्त भोपाल को हरदा जिले का एसपी बनाया गया है।
इसके अलावा रियाद इकबाल, पुलिस उपायुक्त भोपाल को एसएसपी रेडियो बनाया। इनकी जगह रीवा एसपी विवेक सिंह को भोपाल पुलिस उपायुक्त (जोन-2) बनाया गया है। अभिनव चौकसे, एसपी हरदा को भी भोपाल में पुलिस उपायुक्त (जोन-3) बनाया गया है। आशुतोष, एसपी सतना को पुलिस उपायुक्त भोपाल (जोन-1) बनाया गया है। कुमार प्रतीक, कमांडेंट 23वीं बटालियन भोपाल को पुलिस उपायुक्त (जोन-2) इंदौर बनाया गया है। इससे पहले शाम को जारी हुई लिस्ट में अशोकनगर में राजीव कुमार मिश्रा को एसपी बनाया गया। जबकि धार में मयंक अवस्थी नए पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।