खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में एक आदिवासी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। घटना 29 नवंबर की रात लगभग एक बजे की बताई जा रही है। पीड़िता ने आठ दिसंबर को शिकायत दर्ज कराई जब समाज की पंचायत ने आरोपियों को निर्दोष बताते हुए उसके आरोपों को अनसुना कर दिया। महिला की शिकायत के बाद मूंदी थाना पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मंगलवार सुबह सभी को हिरासत में लिया।

पीड़िता की उम्र 27 वर्ष है। उसका कहना है कि उसका परिवार मजदूरी कर गुजर-बसर करता है। वह अपने पति के साथ गांव के पटेल के खेत में सिंचाई का काम कर रही थी। घटना वाली रात गांव के छह युवक टपरी पर पहुंचे और ठंड का हवाला देकर अलाव जलाने की बात कही। पीड़िता के अनुसार, उसके पति ने आग जलाने में मदद की और फिर सिंचाई के लिए खेत में चला गया। उसी दौरान आरोपियों ने उसे धमकाते हुए गलत काम किया और चुप रहने की चेतावनी दी।

यह भी पढ़ें:खजुराहो में फूड पॉइजनिंग से 4 लोगों की मौत, रिसॉर्ट में खाना खाने के बाद बिगड़ी थी तबियत

महिला ने बताया कि भय और सामाजिक दबाव के कारण वह कुछ दिनों तक मौन रही। उसे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। स्थानीय समाज की पंचायत से मदद की उम्मीद में उसने तीन दिन पहले अपनी बात रखी लेकिन आरोपियों के परिवार की महिलाओं ने अपने बेटों को संस्कारी कहते हुए आरोपों को गलत बताया। पंचायत में बैठे अधिकतर लोग आरोपियों के परिवारों से होने के कारण पीड़िता की बात पर ध्यान ही नहीं दिया गया।

पीड़िता के पति ने कहा कि जिन लोगों पर भरोसा कर रात में जगह दी उन्हीं ने विश्वासघात किया। उन्होंने समाज की बैठक में विरोध जताया पर वहां भी पीड़ित परिवार पर दबाव बनाया गया। पीड़िता और उसके पति का कहना है कि यदि इस घटना को दबा दिया जाता तो आगे किसी और महिला के साथ भी ऐसा हो सकता था। इसलिए पुलिस से इसकी शिकायत की गई और आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की गई है।

यह भी पढ़ें:सवालों के घेरे MP के सरकारी स्कूल, कुपोषण का शिकार बन रहे बच्चे, बिना निगरानी के चल रहे 17 हजार स्कूल

मूंदी थाना प्रभारी राजेंद्र नरवरिया ने बताया कि महिला की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की गई और सभी छह आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। गिरफ्तार हुए युवकों की पहचान रंजित पिता प्रहलाद गोंड, भारत उर्फ बद्री पिता संतोष गोंड, अमित पिता आत्माराम गोंड, निखिल पिता विनोद गोंड, संदीप पिता महेश गोंड और सावन पिता मानसिंह गोंड के रूप में हुई है। ये सभी मूंदी के गोंडबैड़ी के निवासी हैं।