उज्जैन। मध्य प्रदेश स्थित महाकाल की नगरी कही जाने वाली उज्जैन में नकली नोट छापने का मामला एक बार फिर सामने आया है। पुलिस ने हीरामिल की चाल इलाके में सक्रिय एक गिरोह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 17.50 लाख रुपए के नकली नोट और नोट छापने वाली प्रिंटिंग मशीन समेत अन्य उपकरण जब्त किए हैं।
पुलिस को सूचना मिली थी कि सोनू और उसके साथी नकली नोट तैयार कर बाजार में खपा रहे हैं। खोजबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी मक्सी रोड स्थित पंड्याखेड़ी क्षेत्र में मौजूद हैं। इसके बाद टीम ने घेराबंदी कर आरोपी सोनू और उसके साथियों को मौके से ही दबोच लिया। तलाशी में उनके पास भारी मात्रा में नकली करेंसी बरामद हुई। पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर प्रिंटिंग मशीन, कागज, इंक और अन्य सामग्री भी जब्त की गई। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि गिरोह कब से यह काम कर रहा था। साथ ही पुलिस यह पता लगाने में भी जुटी हुई है कि नोट कहां-कहां खपाए गए और पूरे नेटवर्क में कौन-कौन जुड़े हैं।
यह भी पढ़ें:MP: सागर के राहतगढ़ हंगल में काले हिरन का शिकार, तीन आरोपी गिरफ्तार
उज्जैन से नकली नोट छापने का यह पहला मामला नहीं है। इससे तीन महिने पहले भी शहर के ढांचा भवन क्षेत्र में नकली नोट छापने वाले गिरोह को पुलिस ने पकड़ा था। इसके अलावा बीते सितंबर में फ्रीगंज क्षेत्र की एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में दो युवकों ने 100 और 200 रुपए के नकली नोट देकर मोबाइल खरीदने की कोशिश की थी। जिसके बाद दुकान संचालक की सतर्कता से मामला खुला और पुलिस ने लोकेशन के आधार पर छापेमारी कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ें:MP: सिंगरौली में 6 लाख पेड़ों की कटाई पर विधानसभा में विपक्ष का हंगामा, सवाल का जवाब नहीं दे पाए वन मंत्री