आज हम विश्‍व पर्यावरण दिवस मना रहे हैं मगर शासन-प्रशासन के लिए पर्यावरण और प्रकृति की फिक्र केवल कागजी ही साबित हो रही है। यही कारण है कि एक तरफ जहां कोरोना के दौर में प्रकृति मुस्‍कुराई वहीं मध्‍य प्रदेश में अवैध खनन का कारोबार बंद ही नहीं हुआ। unlock 1 के साथ यह अधिक तेजी से बढ़ गया है। डिंडोरी में नर्मदा नदी से अवैध रेत खनन का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें जेसीबी मशीनों के माध्यम से रेत खनन किया जा रहा है। वहीं बड़ी संख्या में डंपर के माध्यम से रेत खनन कर परिवहन किया जा रहा है। प्रशासन की ओर से इस अवैध खनन और परिवहन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।



Click  lockdown 4.0 में नर्मदा से रेत की खुली छूट



गौरतलब है कि नर्मदा में अवैध रेत उत्‍खनन की यह पहली शिकायत नहीं है। इसके पहले भी नर्मदा क्षेत्र में अवैध रूप से तथा अनुमति से अधिक रेत खनन की शिकायतें आती रही हैं।