श्रीनगर। नई दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की एक विमान में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब खराब मौसम के कारण प्लेन बीच हवा में हिचकोले खाने लगी। बताया जा रहा है कि फ्लाइट 6E 2142 बुधवार शाम हजारों फीट की ऊंचाई पर टर्बुलेंस (तूफानी हवाओं) और ओलावृष्टि में फंस गई। जैसे ही फ्लाइट में झटके लगने शुरू हुए, उसमें सवार यात्री डर से लोग चीखने लगे। हालांकि, पायलट की सूझबूझ से विमान की आपात लैंडिंग कराई गई।
टर्बुलेंस की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि विमान का नोज (आगे का हिस्सा) बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 2142 को रास्ते में अचानक ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा। फ्लाइट और केबिन क्रू ने प्रोटोकॉल का पालन किया और विमान सुरक्षित रूप से श्रीनगर में उतारा गया।
बताया जा रहा है कि जैसे ही फ्लाइट टर्बुलेंस में फंसी उसमें सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। तेज झटकों की वजह से केबिन में रखा सामान गिरने लगा। यात्रियों की चीखों के बीच क्रू ने सीट बेल्ट लगाने का ऐलान किया। कुछ देर में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई, तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली। फ्लाइट से उतरकर लोगों ने देखा कि नोज कोन टूटा हुआ है।
इंडिगो की फ्लाइट 6E2142 के अंदर से वायरल हुए वीडियो में यात्रियों और बच्चों को चिल्लाते और रोते हुए सुना जा सकता है, क्योंकि विमान तूफान में फंसने के बाद बुरी तरह से हिल रहा था। कुछ लोग भगवान से दुआ मांगते भी सुनाई दे रहे थे। उधर, एयरलाइन ने विमान को एओजी घोषित कर दिया है। एजीओ यानी एयरक्राफ्ट ऑन ग्राउंड का मतलब ऐसे विमान से है जो तकनीकी समस्याओं के कारण उड़ान भरने में असमर्थ है। डीजीसीए ने इस पूरा घटनाक्रम के जांच के आदेश दिए हैं।