पटना/मुंबई। बिहार चुनाव परिणाम के रुझान धीरे धीरे सामने आ रहे हैं। शुरूआती रुझानों में एनडीए और महागठबंधन में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। इसी बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने शुरूआती रुझानों पर टिप्पणी करते हुए बिहार में तेजस्वी यादव की सरकार बनने का भरोसा जताया है। संजय राउत का कहना है कि बिहार में आखिरकार जीत तेजस्वी की ही होगी और बिहार में मंगलराज स्थापित होगा।  

और पढ़ें: Bihar चुनाव रिज़ल्ट 2020 Live Updates: आज छाएगा तेजस्वी का तूफान या बचेगी नीतीश की डगमगाती नाव

संजय राउत ने मंगलवार सुबह मीडिया से कहा कि जिस तरह से तेजस्वी यादव बिहार में टक्कर दे रहे हैं। यह राज्य में आने वाली राजनीति के लिए अच्छे संकेत हैं। संजय राउत ने कहा कि 'एक युवा लड़का जिसने कल ही अपनी जिंदगी के 30 साल पूरे किए और वो बिहार में जिस तरह से टक्कर दे रहा है, ये आने वाली राजनीति के लिए अच्छा संकेत है। 15 साल से तो नीतीश कुमार की ही सरकार थी तो कौन सा जंगलराज वहां था।तेजस्वी के नेतृत्व में मंगलराज शुरू होगा।  

और पढ़ें: MP उपचुनाव रिज़ल्ट 2020 Live Updates: कमलनाथ की होगी वापसी या बने रहेंगे शिवराज, जनता का फैसला आज

बता दें कि शुरआती रुझानों में इस समय नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए फिलहाल आगे चल रही है। लेकिन तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाली महागठबंधन भी भरपूर टक्कर दे रही है। ताज़ा स्थिति के अनुसार एनडीए 121 सीटों पर तो महगठबंधन 109 सीटों पर आगे चल रही है। एलजेपी 7 जबकि अन्य अभी 6 सीटों पर आगे चल रहा है। हालांकि यहाँ गौर करने वाली बात यह है कि शुरूआती रुझानों में तेजस्वी यादव की पार्टी सबसे बड़ा दल बनती हुई दिख रही है।