पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। इस बार NDA ने राज्य में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इस जीत से गदगद पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम नीतीश बधाई दी है। वहीं, सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार अब देश के सर्वाधिक विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल होगा।

बिहार चुनाव के नतीजों पर सीएम नीतीश कुमार ने एक्स पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'बिहार विधान सभा चुनाव-2025 में राज्यवासियों ने हमें भारी बहुमत देकर हमारी सरकार के प्रति विश्वास जताया है। इसके लिए राज्य के सभी सम्मानित मतदाताओं को मेरा नमन, हृदय से आभार एवं धन्यवाद। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को उनसे मिले सहयोग के लिए उनका नमन करते हुए हृदय से आभार एवं धन्यवाद।'

नीतीश कुमार ने आगे लिखा, 'NDA गठबंधन ने इस चुनाव में पूरी एकजुटता दिखाते हुए भारी बहुमत हासिल किया है। इस भारी जीत के लिए एन॰डी॰ए॰ गठबंधन के सभी साथियों- चिराग पासवान जी, जीतन राम मांझी जी एवं उपेन्द्र कुशवाहा जी को भी धन्यवाद एवं आभार। आप सबके सहयोग से बिहार और आगे बढ़ेगा तथा बिहार देश के सबसे ज्यादा विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल होगा।'

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA बहुमत के आंकड़े को आसानी से पार करता दिख रहा है। जहां JD(U) अकेले 83 सीटों पर आगे चल रही है, BJP को 93, चिराग पासवान की LJP(RV) के 19 और जीतन राम मांझी की HAM को 5 सीटें मिल रही हैं। कुल मिलाकर NDA 200+ सीटों पर लीड कर रही है, जो 122 के बहुमत से कहीं ज्यादा है। ऐसे में नीतीश का पांचवां कार्यकाल लगभग तय माना जा रहा है।