पटना। बिहार चुनाव के दौरान बीजेपी के स्टार प्रचारकों के कोरोना संक्रमित होने का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। बीजेपी बिहार के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, सांसद राजीव प्रताप रूडी और राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन के बाद अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गईं हैं। स्मृति ईरानी ने खुद ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की है।



केंद्र की मोदी सरकार में महिला विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को ट्विटर पर यह जानकारी देते हुए लिखा, "आम तौर पर कोई भी घोषणा करते समय मैं बेहतर शब्दों की तलाश की कोशिश नहीं करती, लिहाजा बिलकुल सीधे-सादे ढंग से  बता रही हूं - मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैं अपने संपर्क आए सभी लोगों से अनुरोध करती हूं कि वो जल्द से जल्द अपनी जांच करवा लें।"





स्मृति ईरानी के कोरोना संक्रमित होने की खबर आने के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, गजेंद्र सिंह शेखावत समेत कई नेताओं ने उनकी जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। केंद्र सरकार में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर लिखा, 'स्मृति ईरानी ने हमेशा राष्ट्र के लोगों के लिए लड़ने में दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया है। मुझे यकीन है कि वह कोरोना वायरस से लड़ाई में भी उसी दृढ़ संकल्प का उपयोग करेंगी।'



और पढ़ें: बिहार बीजेपी के चुनाव प्रभारी फडणवीस कोरोना पॉजिटिव, सुशील मोदी समेत कई बड़े नेता पहले ही हो चुके हैं संक्रमित



स्मृति ईरानी बिहार में एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में लगातार जनसभाएं कर रही थीं। बता दें कि बीते हफ्ते बिहार में चुनाव प्रचार कर रहे बीजेपी के कई बड़े नेताओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। चार दिन पहले ही बीजेपी के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके एक दिन पहले बीजेपी नेता व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। सांसद राजीव प्रताप रूडी और राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बीजेपी के इन बड़े नेताओं के कोरोना संक्रमित होने का बीजेपी के प्रचार अभियान पर काफी असर पड़ सकता है।