Bihar Elections 2020: बिहार बीजेपी के चुनाव प्रभारी फडणवीस भी अब कोरोना पॉजिटिव, सुशील मोदी समेत कई बड़े नेता पहले ही हो चुके हैं संक्रमित

Devendra Fadnavis : कोरोना पॉजिटिव होने के बाद बोले देवेंद्र फडणवीस, दिन रात काम कर रहा था, लेकिन अब भगवान चाहते हैं मैं छुट्टी ले लूं, इसके पहले सुशील मोदी, शाहनवाज हुसैन और राजीव प्रताप रूडी भी हो चुके हैं संक्रमित

Updated: Oct 24, 2020, 10:09 PM IST

Photo Courtesy: TV9
Photo Courtesy: TV9

पटना। बिहार चुनाव से ठीक पहले बीजेपी में कोरोना बम फूटने से हड़कंप मच गया है। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, सांसद राजीव प्रताप रूडी और राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन के बाद अब बिहार के प्रभारी देवेंद्र फडणवीस भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। फडणवीस ने कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद कहा है कि शायद भगवान ही चाहते हैं कि मैं थोड़े दिन छुट्टी ले लूं।

फडणवीस ने अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी शनिवार को ट्वीट करके दी। उन्होंने ट्वीट किया है, 'लॉकडाउन के बाद से मैं हर दिन काम में लगा रहा। लेकिन अब ऐसा लगता है कि भगवान चाहते हैं कि मैं थोड़ी देर के लिए रूक जाऊं और छुट्टी ले लूं। मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और डॉक्टरों की सलाह पर मैने खुद को आइसोलेट कर लिया है। मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से निवेदन है कि वे अपनी कोरोना जांच करा लें।'

 

हार के डर से छुट्टी ले रहे हैं बीजेपी नेता

फडणवीस के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद आरजेडी ने कहा है कि बीजेपी के नेता हार के डर से छुट्टी ले रहे हैं। आरजेडी के प्रदेश महासचिव कौलेश्वर यादव ने कहा, 'हार के डर से बीजेपी के लोग छुट्टी ले रहे हैं और कह रहे हैं कि भगवान चाहते हैं कि छुट्टी ले लो। भगवान तो 10 नवंबर के बाद बिहार से हमेशा के लिए इनकी छुट्टी करने वाले है। इन्हें पता चल गया है कि इस बार बीजेपी की जमानत जब्त होने वाली है, इसलिए सब पहले ही मैदान छोड़कर भाग रहे हैं।'

और पढ़ें:  तेजस्वी का दावा, मेरे जन्मदिन पर रिहा होंगे लालू यादव, अगले दिन होगी नीतीश की विदाई

बता दें कि इस हफ्ते बिहार में चुनाव प्रचार कर रहे बीजेपी के कई बड़े नेताओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। कल ही डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। वहीं इसके पहले सांसद राजीव प्रताप रूडी और राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। बीजेपी के ये सभी नेता लगातार चुनावी सभाएं कर रहे थे। इनके कोरोना संक्रमित होने का बीजेपी के प्रचार अभियान पर काफी असर पड़ सकता है।