रतलाम। मध्य प्रदेश की रतलाम पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक अहम सफलता हासिल की है। रिंगनोद थाना क्षेत्र अंतर्गत ढोढर चौकी पुलिस ने बाइक सवार दो तस्करों को 150 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (एमडी) के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जब्त की गई ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 15 लाख रुपए आंकी गई है।
यह कार्रवाई 21-22 दिसंबर की दरमियानी रात की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक बाइक से मादक पदार्थ लेकर गुजरने वाले हैं। सूचना मिलते ही ढोढर चौकी प्रभारी रघुवीर जोशी ने टीम के साथ बरखेड़ी फंटा के पास घेराबंदी कर दी। कुछ ही देर बाद वहां से गुजर रहे बाइक सवार दो संदिग्धों को रोका गया।
यह भी पढ़ें:MP: गूगल मैप्स का विकल्प बनेगा लोकपथ एप-2, हर सड़क, टोल और ब्लैक स्पॉट की मिलेगी पूरी जानकारी
तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से प्लास्टिक की थैली में रखी 150 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की गई। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की जा रही बजाज पल्सर बाइक भी जब्त कर ली। पकड़े गए आरोपियों में एक मध्यप्रदेश के जावरा और दूसरा राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले का निवासी है।
जावरा एसडीओपी संदीप मालवीय ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर की गई थी। इन्हीं के मार्गदर्शन में जिलेभर में मादक पदार्थों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अफरोज खां (35), पिता एहमद खां मेवाती, निवासी मेवातीपुरा जावरा (रतलाम) और नीलेश सिंह (30), पिता दुलेसिंह दरोगा, निवासी रिछापडुनि, थाना अरनोद, जिला प्रतापगढ़ (राजस्थान) के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें:MCU में परीक्षा से रोके जाने पर स्टूडेंट्स का हंगामा, कुलगुरु से मिला NSUI प्रतिनिधिमंडल
दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस अब आरोपियों से गहन पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि इतनी बड़ी मात्रा में एमडी ड्रग्स वे कहां से लेकर आए थे और इसे किसे सप्लाई करने जा रहे थे। इस पूरी कार्रवाई में रिंगनोद थाना प्रभारी आनंद आजाद और ढोढर चौकी प्रभारी रघुवीर जोशी की भूमिका अहम बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि मादक पदार्थों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए आगे भी ऐसी कार्रवाइयां लगातार जारी रहेंगी।
यह भी पढ़ें:पंजाब में पूर्व IG ने खुद को मारी गोली, सुसाइड नोट में किया करोड़ों के फ्रॉड का जिक्र