CBSE 10 वीं का रिजल्‍ट कल घोषित किया जाएगा। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। गौरतलब है कि करीब 18 लाख स्टूडेंट्स ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की 10 वीं की परीक्षा दी है। परीक्षा के परिणाम 15 जुलाई को CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर देखे जा सकते हैं।





गौरतलब है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि वह 15 जुलाई के पहले तक परीक्षा परिणाम घोषित कर देगा। बोर्ड ने 13 जुलाई को बारहवीं के परिणाम जारी किए थे। बारहवीं में इस बार 88.78 प्रतिशत छात्रों को सफलता प्राप्त हुई है। तो वहीं 11 प्रतिशत छात्रों को असफलता हाथ लगी है। पिछली बार की तुलना में इस बार के परिणामों में पांच फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। बोर्ड ने इस बार कोरोना वायरस संकट के कारण कुछ बचे हुए पेपर्स को टाल दिया था। जिसके बाद आज रिजल्ट घोषित किया गया है। Corona के कारण ही मैरिट लिस्‍ट भी जारी नहीं की गई है।