नई दिल्ली। सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा के मद्देनजर सामाजिक विज्ञान विषय के पाठ्यक्रम में कटौती नहीं होगी। सीबीएसई की जनसंपर्क अधिकारी रमा शर्मा ने सिलेबस की कटौती की खबरों को खारिज किया है। रमा शर्मा ने यह स्पष्ट तौर पर कहा है कि सामाजिक विज्ञान की परीक्षा के सिलेबस में कोई कटौती नहीं की जा रही है। परीक्षार्थियों को पूर्व निर्धारित सिलेबस के हिसाब से ही परीक्षा देनी होगी।  

दरअसल मई में दसवीं और बारहवीं की परीक्षा होनी है। कोरोना काल के कारण इस मर्तबा परीक्षा देरी से आयोजित की जा रही हैं। छात्रों ने इस सत्र ऑनलाइन पढ़ाई ही की है। सभी चीजों को मद्देनजर रखते हुए शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल के निर्देश पर बोर्ड ने सिलेबस में तीस फीसदी की कटौती पहले ही कर दी है। लिहाज़ा बोर्ड आगे किसी विषय के पाठ्यक्रम में कटौती करेग, इसके आसार कम ही हैं। 

देश भर में सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा 4 मई से शुरू होने वाली हैं। दस जून को बोर्ड परीक्षाएं समाप्त हो जाएंगी। हालांकि देश के कई हिस्सों में आए कोरोना की लहर को देखते हुए ऑफलाइन परीक्षाओं के आयोजन पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।