जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी में ऊहापोह की स्थिति है। सोमवार को बीजेपी की पहली लिस्ट बड़े ट्विस्ट के साथ सामने आई। पार्टी ने पहले 44 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, लेकिन कुछ ही देर में इसे वापस ले लिया गया। बाद में पार्टी की तरफ से 15 उम्मीदवारों की नई संशोधित सूची जारी की गई। इस नई सूची में सभी 15 उम्मीदवार पहले जारी की गई लिस्ट वाले ही हैं।
भाजपा ने सुबह 10 बजे 44 नामों की सूची जारी की थी। करीब 12 बजे पार्टी ने सोशल मीडिया हैंडल X से अपनी लिस्ट डिलीट कर दी। इसके फौरन बाद खबर आई कि पार्टी बाद में संशोधित सूची जारी करेगी। पहले जारी की गई लिस्ट में 3 चर्चित चेहरे दो पूर्व डिप्टी CM निर्मल सिंह, कविंद्र गुप्ता और जम्मू-कश्मीर के पार्टी अध्यक्ष रविंद्र रैना का नाम नहीं था।
जम्मू कश्मीर में 3 चरणों में चुनाव होने वाले हैं। बीजेपी ने 15 उम्मीदवारों की संशोधित लिस्ट पहले चरण की सीटों के लिए जारी की है। जम्मू कश्मीर में पहले चरण की वोटिंग 18 अगस्त को होनी है। 25 सितंबर और दूसरे और 1 अक्टूबर को तीसरे फेज के लिए वोटिंग होगी।
नतीजे 4 अक्टूबर 2024 को आएंगे। जीत के लिए बहुमत का आंकड़ा 46 है। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद, यानी 10 साल बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर विधानसभा चुनाव होने वाला है।
उधर, सोमवार को ही गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में 5 नए जिले बनाने का ऐलान किया है। उन्होंने इन पांच नए जिलों के नामों की भी घोषणा कर दी है। इन पांच नए जिलों का नाम जंस्कार, द्रास, शाम, नूब्रा और चंगथांग हैं।