नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के विषय पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। इस दौरान खड़गे ने कहा कि निर्वाचन आयोग को यह साबित करना होगा कि वह भारतीय जनता पार्टी की छाया में काम नहीं कर रहा है। उन्होंने यह दावा भी किया कि बीजेपी एसआईआर का इस्तेमाल हथियार के रूप में करने की कोशिश कर रही है और यदि आयोग इसकी उपेक्षा करता है तो उसकी भी संलिप्तता मानी जाएगी।
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने उन 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रभारियों, राज्य इकाई प्रमुखों, कांग्रेस विधायक दल के नेताओं और सचिवों के साथ समीक्षा बैठक की, जहां मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की कवायद जारी है। पार्टी मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ में हुई इस बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, पी चिदंबरम समेत तमाम दिग्गज मौजूद थे।
यह भी पढ़ें:कांगो में लैंडिंग के दौरान आग का गोला बना विमान, खनन मंत्री लुई वातुम भी थे सवार
बैठक के लिए सभी 12 राज्य और UTs जहां SIR हो रहा है वहां के नेताओं को बुलाया गया था। बैठक में एमपी कांग्रेस से प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार शामिल हुए। इस बैठक में एमपी एसआईआर के प्रभारी सज्जन वर्मा को भी शामिल होना था, लेकिन वे कमलनाथ के जन्मदिन के कार्यक्रम में व्यस्त होने के कारण नहीं जा सके। बैठक के लिए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी एमपी का डेटा लेकर पहुंचे थे। जीतू पटवारी ने बताया कि एसआईआर को लेकर ब्लॉक स्तर पर प्रभारी बनाए गए हैं। एमपी में 9600 ऐसे नेताओं को एसआईआर के लिए बूथ लेवल एजेंट (BLO) बनाया गया है। जो लोकसभा, विधानसभा से लेकर पार्षद तक का चुनाव लड़ चुके हैं।
यह भी पढ़ें:दिल्ली में दो स्कूल और तीन अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराया गया इलाका
यह बैठक ऐसे समय पर हुई जब कांग्रेस ने कथित वोट चोरी के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है। बैठक के बाद खड़गे ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘हमने उन राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के एआईसीसी महासचिवों, एआईसीसी प्रभारियों, पीसीसी, सीएलपी और एआईसीसी सचिवों के साथ एक व्यापक रणनीतिक समीक्षा की, जहां विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया जारी है। उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी मतदाता सूची की शुचिता की रक्षा के लिए स्पष्ट रूप से प्रतिबद्ध है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ऐसे समय में जब लोकतांत्रिक संस्थाओं में जनता का विश्वास पहले से ही कम हो रहा है, एसआईआर प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन आयोग का आचरण बेहद निराशाजनक रहा है। आयोग को साबित करना होगा कि वह बीजेपी की छाया में काम नहीं कर रहा है और उसे अपनी संवैधानिक शपथ और भारत के लोगों के प्रति निष्ठा याद है, किसी सत्तारूढ़ दल के प्रति नहीं। खड़गे ने कहा, 'हमारा दृढ़ विश्वास है कि बीजेपी वोट चोरी के लिए एसआईआर प्रक्रिया को हथियार बनाने का प्रयास कर रही है। यदि निर्वाचन आयोग इसे नजरअंदाज करता है, तो वह विफलता सिर्फ प्रशासनिक नहीं है, यह संलिप्तता है।'
यह भी पढ़ें:मैहर मंदिर से पुजारी ने ही गायब किया था चांदी का छत्र-मुकुट, CCTV फुटेज सामने आने के बाद वापस लौटाया
उन्होंने कहा, 'इसलिए हमारे कार्यकर्ता, बीएलओ और जिला/शहर/ब्लॉक अध्यक्ष लगातार सतर्क रहेंगे। हम वास्तविक मतदाताओं को हटाने या फर्जी मतदाताओं को शामिल करने के हर प्रयास का पर्दाफाश करेंगे, चाहे वह कितना भी सूक्ष्म क्यों न हो। खड़गे ने इस बात पर जोर दिया कि कांग्रेस पार्टी संस्थानों के पक्षपातपूर्ण दुरुपयोग से लोकतांत्रिक सुरक्षा उपायों को नष्ट नहीं होने देगी।'