कांगो में लैंडिंग के दौरान आग का गोला बना विमान, खनन मंत्री लुई वातुम भी थे सवार

कांगो में खनन मंत्री लुई वातुम काबाम्बा का चार्टर्ड Embraer विमान कोल्वेजी एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसलकर आग की लपटों में घिर गया। विमान में सवार मंत्री सहित सभी 20 लोग समय रहते बाहर निकलकर बच गए। विमान पूरी तरह जल गया। हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।

Publish: Nov 18, 2025, 04:04 PM IST

कांगो। डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में सोमवार सुबह एक बड़े विमान हादसा हो गया। हालांकि, इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। खनन मंत्री लुई वातुम काबाम्बा और उनके साथ लगभग 20 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को लेकर आ रहा एयरजेट अंगोला का चार्टर्ड Embraer ERJ-145LR विमान कोल्वेजी एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गया और कुछ ही सेकंड बाद आग की भीषण लपटों में घिर गया। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो और तस्वीरें हादसे की भयावहता को साफ दिखाती हैं।

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, विमान राजधानी किन्शासा से उड़ान भरकर सुबह करीब 11 बजे कोल्वेजी एयरपोर्ट के रनवे-29 पर लैंड करने पहुंचा। विमान लैंडिंग के दौरान रनवे को ओवरशूट कर गया और फिसलते हुए एक तरफ मुड़ गया। इस दौरान विमान के पिछले हिस्से में जोरदार झटका लगा और टेल सेक्शन अचानक आग की चपेट में आ गया। कुछ ही क्षणों में विमान के पिछले आधे हिस्से से घना काला धुआं उठने लगा।

यह भी पढ़ें:दिल्ली में दो स्कूल और तीन अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराया गया इलाका

रनवे से फिसलने के तुरंत बाद विमान आग की लपटों में घिर चुका था लेकिन समय पर हुई सतर्कता ने एक बड़ी त्रासदी को टाल दिया। स्थानीय आपातकालीन टीमें तुरंत मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। इसी बीच क्रू और सुरक्षा कर्मियों ने यात्रियों को तेजी से बाहर निकाला। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सामने आया कि सामने की ओर बैठे यात्री एयरक्राफ्ट की सीढ़ियों से तेजी से उतरकर रनवे पर भागते दिखे जबकि पीछे की तरफ आग तेजी से फैल रही थी। बेहद खतरनाक स्थिति के बावजूद किसी भी यात्री या चालक दल को चोट नहीं आई।

यह भी पढ़ें:मैहर मंदिर से पुजारी ने ही गायब किया था चांदी का छत्र-मुकुट, CCTV फुटेज सामने आने के बाद वापस लौटाया

खनन मंत्री काबाम्बा और उनका प्रतिनिधिमंडल कलोंडो माइन में हुए भीषण हादसे का जायजा लेने जा रहे थे। शनिवार को लुआलाबा प्रांत स्थित इस सेमी-इंडस्ट्रियल कॉपर माइन में अचानक धंसने से 30–32 लोगों की मौत हो गई थी। रिपोर्ट के अनुसार, माइन धंसने से पहले वहां तैनात सेना के जवानों की फायरिंग से भगदड़ मच गई थी जिसके बाद जमीन धंस गई थी। इसी घटना की जांच और स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए मंत्री कोल्वेजी रवाना हुए थे।

हादसे में विमान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। प्रारंभिक रिपोर्टें बताती हैं कि लैंडिंग के समय तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, आधिकारिक कारण अभी निर्धारित नहीं किया गया है। यह चार्टर्ड जेट एयरजेट अंगोला द्वारा संचालित किया जा रहा था और लुबुम्बाशी से उड़ान भरकर कोल्वेजी पहुंचा था। कांगो सरकार ने हादसे की जांच तुरंत शुरू करने का आदेश दिया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी, एविएशन एक्सपर्ट्स और एयरजेट अंगोला के तकनीकी विशेषज्ञ दुर्घटना के हर पहलू की जांच कर रहे हैं। खासतौर पर रनवे ओवरशूट, ब्रेकिंग सिस्टम और संभावित तकनीकी गड़बड़ी पर फोकस किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:बिहार चुनाव नतीजों पर MP में खूनी बहस, JDU समर्थक मामाओं ने RJD समर्थक भांजे की हत्या की