प्रदेश के जबलपुर जिले में कोरोना के 98 पॉजिटिव मरीज़ हैं वहीं दो लोगों की मौत हो गयी है। बावजूद इसके जबलपुर में अब तक कोरोना लैब शुरू नहीं हुई है। यहां में जांच में उपयोगी मशीनों का इंस्टालेशन भी नहीं हो पाया है।  सैंपल जांच के लिए जबलपुर को,  सागर और रीवा हॉस्पिटल का सहारा लेना पद रहा है। जबकि कोरोना वायरस का संकट शुरू होने के बाद सागर व रीवा मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए कोरोना की जांच शुरू कर दी थी। बता दें कि सागर में कोरोना के 5 और रीवा में 2 पॉजिटिव मरीज़ हैं। जबलपुर में कोरोना लैब शुरू होने में अभी भी एक सप्ताह से ज्यादा समय लगना तय माना जा रहा है।