नियंत्रण की खबरों के बीच भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। लॉकडाउन के दूसरे चरण खत्‍म होने की सीमा 3 मई को सुबह देश में पिछले 12 घंटे में कोरोना वायरस के 2204 नए मामले सामने आए हैं और सर्वाधिक 78 लोगों की मौत हुई है। मध्य प्रदेश में संक्रमण पॉजिटिव की संख्या 3621 हो गई है, जिनमें से 151 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

रविवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर चालीस हजार के करीब हो गए हैं। मंत्रालय के अनुसार रविवार सुबह देश में 39980 संक्रमित थे जबकि अब तक 1301 लोगों की मौत हो चुकी है। जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस से अब तक सर्वाधिक 521 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। यहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 14817 हो गई है। महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा गुजरात प्रभावित दिख रहा है। गुजरात में कोरोना वायरस के अब तक 6212 मामले सामने आ चुके हैं। गुजरात में कोरोना से 262 लोगों की मौत हो चुकी है।दिल्ली में कोरोना के अब तक 5442 मामलों में 4122 एक्टिव केस हैं। यहां 64 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 1256 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं।