प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 मई को मुख्‍यमंत्रियों के साथ चर्चा करने जा रहे हैं। वे मुख्‍यमंत्रियों की राय जानेंगे कि लॉकडाउन 3.0 के अंतिम दिन 17 मई के बाद क्‍या किया जाए। क्‍या लॉकडाउन कुछ शर्तों के साथ खत्‍म हो या रेड जोन की सीमाबंदी कर बाकी क्षेत्रों को खोल दिया जाए।



Click  15 शहरों के लिए कल से ट्रेन, बुकिंग आज शाम से



इसबीच पूर्व वित्‍त मंत्री पी चिदंबरम ने रेल यातायात शुरू करने का स्‍वागत किया है। चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा है कि राज्‍यों के बीच ट्रेन चलाने के केंद्र के फैसले का स्‍वागत है। इसी तरह राज्‍यों के बीच सड़क और वायु मार्ग आरंभ करना चाहिए। देश में यात्रियों और माल के लिए बस, रेल और विमान यातायात आरंभ करने के बाद ही आर्थिक और व्‍यावसायिक गतिविधियां प्रभावी ढंग से शुरू हो सकती हैं।