मुम्बई।  मुम्बई और आसपास के उपनगरों में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घण्टों में केवल मुम्बई में कोरोना पॉज़िटिव 116 नए लोग मिले हैं। जबकि पूरे राज्य में मंगलवार रात तक कोरोना के 154 नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 1000 के आंकड़े को पार कर गई हैं। मंगलवार को मुम्बई में कोरोना पीड़ित 6 लोगों की मौत हो गईं। मुम्बई में अब तक कोरोना संक्रमण के कारण 40 लोगों को जान गंवानी पड़ी है।

पूरे राज्य में अब तक 34695 लोगों को होम  क्‍वारैंटाइन में रखा गया है। 21 हजार के करीब लोगों में कोरोना संक्रमण की जांच की गई है। जिसमे से 19290 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, राज्य में 12 लाख से अधिक लोगों का कोरोना संबंधी सर्वेक्षण किया जा चुका है।

राज्य में कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक मुम्बई (642), पुणे (151), मुम्बई के उपनगर (97), सांगली (26) और अहमदनगर जिले प्रभावित हैं। राहत की बात ये है कि राज्य के 9 जिलों में अब तक कोरोना संक्रमण का एक भी मरीज नही मिला है, जबकि 27 जिले कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं।