नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढ़ते जा रहे मामलों के बीच केंद्र सरकार ने राज्यों को आदेश दिया है कि वायरस प्रसार को रोकने के कदमों के तहत एक राज्य से दूसरे राज्य जा रहे लोगों और सामान को रोका नहीं जा सकता है। गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्य सरकारों को इस संबंध में पत्र लिखकर कहा है कि ऐसा करने से समस्या उत्पन्न हो रही है। केंद्रीय गृह मंत्रालय पहले भी इस संबंध में राज्य सरकारों को निर्देश भेज चुका है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कई राज्य इस तरह के प्रतिबंध लगा रहे हैं।

इस बीच देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में रिकॉर्ड 69,874 नए मामले सामने आने से 22 अगस्त को संक्रमण के मामले बढ़कर 29,75,701 हो गए वहीं 945 लोगों की संक्रमण से जान चली गई। इसके साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण से देश में मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 55,794 हो गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में संक्रमण से मरीजों के ठीक होने की दर 74.69 प्रतिशत हो गई है वहीं मृत्यु दर घटकर 1.87 प्रतिशत हो गई है।  देश में 6,97,330 लोगों का संक्रमण का उपचार चल रहा है, जो कुल मामलों का 23.43 प्रतिशत है। भारत में सात अगस्त को संक्रमण के मामले 20 लाख के पार चले गए थे।