महाराष्ट्र में कोविड 19 के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। कोरोना संक्रमण की चेन रोकने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने पुणे, पिंपरी-चिंचवाड़ में 13-23 जुलाई के बीच टोलट लॉकडाउन करने का फैसला लिया है।

 इस दौरान केवल आवश्याक सेवाओं को अनुमति रहेगी। महाराष्ट्र में अब तक 2 लाख 30 हजार 599 कोरोना केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 93 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं।महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक 9667 लोगों की मौत हो चुकी है।

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने लोगों को सलाह दी है कि दो दिनों के भीतर जरूरी चीजें खरीद लें। क्योंकि, इसके बाद केवल आवश्यक सेवाएं ही खुली रहेंगी। उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ना है तो हमें यह तय करना होगा कि लोगों के बीच कोई कॉन्टैक्ट न हो। वहीं देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7 लाख 98 हजार 128 हो गई है।