नई दिल्ली। कुछ दिन पहले तक संशोधित नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर बीजेपी का विरोध करने वाले शाहीन बाग के सामाजिक कार्यकर्ता शहजाद अली रविवार को बीजेपी में शामिल हो गए। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और श्याम जाजू के ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। 



दिल्ली का शाहीन बाग केंद्र की मोदी सरकार के सीएए और एनआरसी  के खिलाफ प्रदर्शन और विरोध का मुख्य केंद्र बन कर उभरा था। शहजाद अली वह लंबे समय से मुस्लिमों के अधिकारों के लिए काम करते रहे हैं और बीजेपी, आरएसएस का विरोध भी करते रहे हैं। वहीं बीजेपी ने शाहीन बाग तथा यहाँ एकत्रित लोगों पर तीखे हमले किए हैं।





अब शहजाद अली का कहना है कि बीजेपी मुसलमानों की दुश्मन नहीं है और यह बात सबको समझानी बहुत जरूरी है। हमारे समुदाय के जो लोग बीजेपी को दुशमन समझते हैं, मैं उनको गलत साबित करना चाहता हूं। सीएए के मामले पर साथ बैठकर बात करना जरूरी है।



बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि 100 से अधिक मुस्लिमों ने बीजेपी की सदस्यता ली है। ये सभी तीन तलाक़ सहित पीएम मोदी के अन्य कार्यों से खुश हैं। दिल्ली बीजेपी के नेता निखत अब्बास ने मीडिया को बताया की बीजेपी में शामिल होने वालों में 50 अधिक शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी हैं जबकि अन्य ओखला और निज़ामुद्दीन के निवासी हैं। 





शाहीन बाग प्रोटेस्ट के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता शहजाद अली को पार्टी में शामिल करने पर एमपी कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी पर तंज कसते हुए बधाई दी है।