मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों का गलत डेटा साझा करके विवाद में आए चुनाव विश्लेषक संजय कुमार की मुश्किलें बढ़ गई है। महाराष्ट्र में उनके खिलाफ पहला केस दर्ज हुआ है। नासिक के जिला निर्वाचन अधिकारी ने संजय कुमार के खिलाफ केस कराया है। यह एफआईआर देवलाली विधानसभा सीट के गलत डेटा के लिए दर्ज की गई है।
संजय कुमार ने कई विधानसभा क्षेत्रों का डेटा पोस्ट करे सवाल खड़े किए थे। संजय कुमार लोकनीति-सीएसडीएस के सह-निदेशक हैं। वह मीडिया चुनावी प्रिडिक्शन और सर्वे के लिए जाने जाते हैं। इससे पहले चुनाव आयोग ने राहुल गांधी वोट चोरी के तमाम आरोपों को नकार दिया था।
नासिक के जिला चुनाव कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस कार्रवाई की जानकारी दी है। इसमें लिखा है कि सीएसडीएस के संजय कुमार ने लोकसभा-2024 और महाराष्ट्र विधानसभा-2024 के लिए 126-देवलाली विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की भ्रामक जानकारी पोस्ट की है। उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आयाेग ने कहा कि सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे केवल चुनाव आयोग की वेबसाइट से ही जानकारी सत्यापित करें।
संजय कुमार ने इससे पहले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि और कमी की ओर ध्यान दिलाया था। उन्होंने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र के कई विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या में भारी वृद्धि और कमी हुई है। दो दिन बाद एक आश्चर्यजनक कदम उठाते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर ऐसे दावे करने वाली पोस्ट को हटा दिया और माफी मांगी थी।
लोकनीति-सीएसडीएस के चुनाव विश्लेषक संजय कुमार ने पहले एक्स पर वोट चोरी के हंगामे के बीच एक्स पर एक पोस्ट की थी। इसके बाद उन्होंने इस वापस ले लिया था। संजय कुमार ने माफी भी मांगी थी। पहले उन्होंने दावा किया था कि 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में उसी साल हुए लोकसभा चुनावों की तुलना में दो सीटों पर मतदाताओं की संख्या में भारी गिरावट दर्ज की गई। अब संजय कुमार ने दावा किया है कि आंकड़ों की तुलना करने में उनकी टीम से चूक हो गई और उन्होंने दावे वाले अपने पुराने ट्वीट को डिलीट भी कर दिया है।