रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत गंभीर है। छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी को गंभीर हालत में श्री नारायण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। 12:30  बजे के आसपास उन्हें अस्पताल लाया गया। 

श्री नारायण अस्पताल द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक अजीत जोगी आज सुबह दैनिक दिनचर्या के अनुसार व्हीलचेयर पर गार्डन में घूम रहे थे। इस दौरान उन्होंने गंगा इमली भी खाई। इसके बाद वे अचानक बेहोश हो गए। परिवार के सदस्यों द्वारा अस्पताल को सूचना देने पर तत्काल डॉक्टर पंकज ओमर जोगी को देखने उनके घर पहुंचे। डॉ पंकज द्वारा घर पर जोगी का सीपीआर चालू करवाया गया। उन्हें सीपीआर देते हुए नारायण हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। घर पर ही जोगी को कार्डियक अरेस्ट आ चुका था। अभी की स्थिति में उनका ECG और पल्स वापस आ गया है। जिसका मतलब है कि ह्रदय सामान होने की ओर बढ़ रहा है। लेकिन रेस्पिरेशन सामान्य नहीं हुआ है। फ़िलहाल जोगी वेंटिलेटर पर हैं। उनकी स्थिति गंभीर है। बाकी जांचें और उपचार किए जाने के पश्चात अस्पताल की ओर से आगे का बुलेटिन जारी किया जाएगा।