दार्जिलिंग। दार्जिलिंग में लगातार हो रही बारिश ने भारी तबाही मचा दी है। मिरिक इलाके में दुडिया आयरन ब्रिज ढहने से 14 लोगों की मौत हो गई और दो लोग लापता हैं। यह पुल मिरिक को सिलीगुड़ी और कुर्सियांग से जोड़ता था। हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

भारी बारिश से कई जगह भूस्खलन हुआ है। कई घर बह गए और सड़कें टूट गईं। हादसे में मिरिक इलाके में छह मौतें दर्ज की हैं। इनमें सौरानी गांव में तीन, मिरिक बस्ती में दो और विष्णु गांव में एक की मौत हुई है। राहत और बचाव कार्य जारी है, लेकिन लगातार बारिश और फिसलन भरी जमीन से बचाव टीमों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को उत्तर बंगाल का दौरा करेंगी ताकि हालात का जायजा ले सकें। भूस्खलन के कारण कई सड़कें बंद हो गई हैं। फिलहाल कुर्सियांग और दार्जिलिंग के बीच सिर्फ पंखाबाड़ी रोड और एनएच-110 ही खुले हैं। एनडीआरएफ और जिला प्रशासन के अनुसार, अब तक 14 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है जबकि दो लोग लापता हैं।

उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। कई परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है और उनके लिए राहत शिविर भी बनाए गए हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दार्जिलिंग और कलिम्पोंग में 6 अक्टूबर तक भारी बारिश और भूस्खलन का रेड अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।