पटना। बिहार विधानसभा चुनाव का रिजल्ट कल यानी शुक्रवार को आएगा। काउंटिंग से पहले राज्य में सियासत गर्म है। तमाम दलों के नेता अपनी-अपनी पार्टी के जीत के दावे कर रहे हैं। प्रत्याशियों के घर मिठाइयां बनने का दौर भी जारी है। इसी बीच RJD के एक MLC ने काउंटिंग में गड़बड़ी की आशंका को लेकर चुनाव आयोग को चेतावनी दी है।
RJD MLC सुनील कुमार सिंह ने आयोग को चेतावनी देते हुए कहा कि साल 2020 में चार-चार घंटे मतगणना रुकवा दिया गया था, यदि इस बार ऐसा हुआ तो बिहार की सड़क पर नेपाल जैसा नजारा देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस बार का मतदान बदलाव के लिए हुआ है। 2025 में तेजस्वी की सरकार बनने वाली है। अधिकारी सचेत हो जाएं, कहीं गड़बड़ी नहीं हो। अगर गड़बड़ हुई तो या तो उम्मीदवार बाहर आएगा या अधिकारी बाहर आएगा।
सुनील कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एग्जिट पोल पर सवाल उठाते हुए इसे साजिश बताया। उन्होंने कहा, '11 नवंबर कुछ वोटर्स लाइन में ही थे, तभी एग्जिट पोल आने शुरू हो गए। ऐसा लगता है कि सब मिलकर एनडीए को जिताने में लगे हैं। बिहार के लोग अचंभित है कि वोट गठबंधन को मिल रहा, फिर एग्जिट पोल में एनडीए की जीत कैसे।'
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे कल यानी शुक्रवार को आएंगे। इससे पहले आज गुरुवार को जदयू ऑफिस के बाहर पोस्टर लगाया गया, जिस पर लिखा है "टाइगर अभी जिंदा है"। पोस्टर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फोटो है। उन्हें दलित, महादलित, अल्पसंख्यक, सवर्ण, पिछड़ों का संरक्षक बताया गया है। वहीं सोशल मीडिया X पर पार्टी ने लिखा कि बस अब एक दिन का इंतजार...,फिर से आ रही है नीतीश सरकार।
उधर, वैशाली में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए हवन-पूजन किया जा रहा है। पार्टी नेता केदार प्रसाद यादव तेजस्वी प्रसाद यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने की कामना के साथ जिले के भगवानपुर किरतपुर राजाराम गांव में 24 घंटे का हवन यज्ञ कर रहे हैं। केदार यादव ने कहा कि भगवान भोलेनाथ की कृपा से तेजस्वी प्रसाद यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे और राज्य को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने तेजस्वी यादव को बिहार का भविष्य, बेरोजगारों को रोजगार देने वाला और विकास पुरुष बताया।