रायपुर में नए साल से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 80 लाख की कोकीन के साथ युवक गिरफ्तार

रायपुर में गंज थाना पुलिस ने 22 वर्षीय युवक हर्ष पांडे को 16.56 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है। जब्त कोकीन की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 80 लाख रुपये बताई गई है।

Publish: Dec 19, 2025, 01:30 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अवैध नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गंज थाना पुलिस को नए साल से ठीक पहले बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 22 वर्षीय युवक को 16.56 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है। जब्त की गई कोकीन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 80 लाख रुपये आंकी गई है। इस कार्रवाई को रायपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन निश्चय के तहत एक अहम उपलब्धि मानी जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई 18 दिसंबर की देर रात की गई थी। गंज थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक झिल्ली में कोकीन छिपाकर ग्राहक तलाश रहा है और उसे बेचने की तैयारी में है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की टीम ने तुरंत योजना बनाई और अटल एक्सप्रेस वे के पास घेराबंदी कर संदिग्ध युवक को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से झिल्ली में छिपाकर रखी गई कोकीन बरामद की गई।

यह भी पढ़ें:कोरबा में जंगली हाथियों की दहशत, 24 घंटे में दो महिलाओं को उतारा मौत के घाट

पकड़े गए आरोपी की पहचान हर्ष नारायण उर्फ हर्ष नरेश पांडे के रूप में हुई है। आरोपी की उम्र 22 वर्ष बताई जा रही है और वह महाराष्ट्र के गोंदिया जिले का रहने वाला है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी गोंदिया से रायपुर आकर कोकीन की खेप खपाने की तैयारी में था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

गंज थाना पुलिस फिलहाल आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है। जांच का मुख्य फोकस इस बात पर है कि कोकीन कहां से लाई गई थी, इसके संभावित ग्राहक कौन थे और इसके पीछे कौन-कौन से लोग जुड़े हुए हैं। पुलिस को आशंका है कि इस मामले में एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है।

यह भी पढ़ें:नारायणपुर में BSF जवान ने की आत्महत्या, ड्यूटी के दौरान सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। ऑपरेशन निश्चय के तहत अब तक गांजा, शराब, ड्रग्स और अन्य मादक पदार्थों के कई बड़े तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस का स्पष्ट संदेश है कि नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी बिना रुके जारी रहेगी।