धार के होटल में मिला खरगोन के थाना प्रभारी का शव, कमरे में खून के निशान भी मिले
धार के मोहन टॉकीज इलाके स्थित शिवानी होटल में उर्स ड्यूटी पर आए खरगोन के थाना प्रभारी करण सिंह रावत का शव संदिग्ध हालत में मिला। पुलिस ने मर्ग कायम कर हर एंगल से जांच शुरू कर दी है।
धार। मध्य प्रदेश के धार जिले से एक बेहद गंभीर और संवेदनशील मामला सामने आया है। शहर के मोहन टॉकीज क्षेत्र में स्थित शिवानी होटल के एक कमरे में शुक्रवार को एक थाना प्रभारी का शव मिला। मृतक अधिकारी उर्स मेले की ड्यूटी के सिलसिले में खरगोन जिले से धार आए हुए थे। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और होटल परिसर को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी।
मृतक की पहचान खरगोन जिले के थाना प्रभारी करण सिंह रावत के रूप में हुई है। वे पूर्व में बरूड़ थाने के प्रभारी रह चुके थे और वर्तमान में लाइन अटैच थे। जानकारी के अनुसार, करण सिंह रावत उर्स आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए धार में तैनात थे। वे 12-13 दिसंबर से मोहन टॉकीज क्षेत्र स्थित शिवानी होटल में ठहरे हुए थे। शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे उनका शव होटल के कमरे के अंदर संदिग्ध अवस्था में मिला।
होटल कर्मचारियों ने जब काफी देर तक कमरे से कोई हलचल नहीं देखी तो उन्होंने इसकी सूचना कोतवाली थाने को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजे का लॉक तोड़कर कमरे के अंदर प्रवेश किया। जहां थाना प्रभारी रावत मृत अवस्था में पड़े मिले। घटना की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में अफरा-तफरी मच गई।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, थाना प्रभारी करण सिंह रावत लंबे समय से लीवर से संबंधित बीमारी से पीड़ित थे। कमरे में खून फैला हुआ मिला जिसके आधार पर आशंका जताई जा रही है कि उन्हें खून की उल्टियां हुई हों। हालांकि, पुलिस का कहना है कि मौत के सटीक कारणों का खुलासा फिलहाल नहीं हो सका है और इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य जांच के बाद ही हो पाएगी।
यह भी पढ़ें:रायपुर में नए साल से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 80 लाख की कोकीन के साथ युवक गिरफ्तार
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी भी होटल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने उस कमरे को सील कर दिया है जहां से शव बरामद हुआ है। फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) टीम को भी बुलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है ताकि वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य जुटाए जा सकें।
कोतवाली थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है और जांच हर एंगल से की जा रही है। मृतक अधिकारी के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस के अनुसार, परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
यह भी पढ़ें:कोरबा में जंगली हाथियों की दहशत, 24 घंटे में दो महिलाओं को उतारा मौत के घाट
फिलहाल पुलिस सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। एफएसएल रिपोर्ट और पोस्टमार्टम के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि थाना प्रभारी करण सिंह रावत की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई या इसके पीछे कोई अन्य वजह है।




