जयपुर। राजस्थान हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महंती की कंफर्मेशन कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके पहले शनिवार को हुई जांच में चीफ जस्टिस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वहीं उनका दूसरा टेस्ट निगेटिव पाया गया था। ऐसे में महंती का हेल्थ डिपार्टमेंट ने उनका कंफर्मेशन टेस्ट किया जिसमें वह कोरोना निगेटिव पाए गए। इसके चलते अब राजस्थान की जयपुर बेंच आज (सोमवार 17 अगस्त) से तीन दिनों के लिए बंद रहेगी।

बता दें कि चीफ जस्टिस ने शनिवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर कोर्ट परिसर में हुए ध्वजारोहण कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। इस दौरान उनके अलावा अन्य न्यायाधीश व कई वकील भी वहां मौजूद थे। ऐसे में अब सोमवार से लेकर बुधवार तक जयपुर कोर्ट बंद रखा जाएगा वहीं कार्यक्रम में मौजूद सारे लोगों का कैम्प लगाकर कोरोना जांच किया जाएगा।

राजस्थान हाई कोर्ट के जयपुर बेंच के रजिस्ट्रार जनरल ने इस बाबत नोटिश जारी कर कहा है कि, 'जयपुर बेंच में हालिया कोरोना जांच रिजल्ट्स के मद्देनजर यह सूचना दी जाती है की कार्यालय के कार्यों को सोमवार दिनांक 17 अगस्त से लेकर बुधवार दिनांक 19 अगस्त तक स्थगित रखा जाएगा। इस दौरान परिसर में कोरोना जांच की जाएगी। सभी संबंधित लोगों से निवेदन है कि इस दौरान जयपुर बेंच परिसर में अपना जांच करवा लें।'

इसके पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चीफ जस्टिस के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की थी। सीएम गहलोत ने ट्वीट कर लिखा था कि, 'मुझे जानकारी मिली है कि राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश,  इंद्रजीत महंती कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। उनके स्वास्थ्य के बारे में चिंतित हूं। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'