T-20 World Cup 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल बाहर, रिंकू-ईशान को मौका
टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। सूर्यकुमार यादव कप्तान और अक्षर पटेल उपकप्तान बनाए गए हैं। इस बार BCCI ने कई दिनों के बाद ईशान किशन और रिंकूं सिंह जैसे युवा बल्लेबाजों को मौका दिया है।
मुंबई। टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का औपचारिक ऐलान हो गया है। शनिवार को मुंबई स्थित बीसीसीआई के मुख्यालय में आयोजित प्रेस ब्रीफिंग में बोर्ड सचिव देवजीत सैकिया और चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने कप्तान सूर्यकुमार यादव की मौजूदगी में 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा की। टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है जबकि अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है।
टीम चयन में कुछ अहम फैसले देखने को मिले हैं। भारतीय वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को इस बार स्क्वॉड से बाहर रखा गया है। वहीं, संजू सैमसन को टीम में बरकरार रखा गया है। चयनकर्ताओं ने युवा और फिनिशर विकल्पों पर भरोसा जताते हुए ईशान किशन और रिंकू सिंह को कई दिनों के बाद टीम में शामिल किया है। यह घोषित टीम वर्ल्ड कप से पहले 11 जनवरी से शुरू हो रही न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की सीरीज में भी हिस्सा लेगी।
यह भी पढ़ें:दतिया में टीकाकरण के बाद मासूम की मौत, तीन बच्चों की हालत गंभीऱ बीमार, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
टी-20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी को कोलंबो में पाकिस्तान और नीदरलैंड के मुकाबले से होगी। इसी दिन भारत अपने अभियान की शुरुआत मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में यूएई के खिलाफ करेगा। टूर्नामेंट का फाइनल 8 मार्च 2026 को खेला जाएगा। हालांकि, फाइनल के वेन्यू की घोषणा बाद में की जाएगी। भारत के अन्य ग्रुप मैच 12 फरवरी को दिल्ली में नामीबिया के खिलाफ, 15 फरवरी को कोलंबो में पाकिस्तान के खिलाफ और 18 फरवरी को अहमदाबाद में नीदरलैंड के खिलाफ निर्धारित किए गए हैं।
भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरेगी। 29 जून 2024 को बारबडोस में खेले गए फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। टीम इस बार अपने इसी टाइटल को बचाने के इरादे से उतरेगी। टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत को ग्रुप-ए में पाकिस्तान, USA, नामीबिया और नीदरलैंड के साथ रखा गया है।
यह भी पढ़ें:उज्जैन के किसान की CM से अनोखी गुहार, खेत तक पहुंचने के लिए मांगा हेलिकॉप्टर
पाकिस्तान के खिलाफ भारत का हालिया रिकॉर्ड भी मजबूत रहा है। टीम इंडिया ने एशिया कप में पाकिस्तान को तीन बार मात दी थी और इसके अलावा वनडे में चैंपियंस ट्रॉफी में भी उसे हराया था। चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि यह संतुलित स्क्वॉड अनुभव और युवा जोश के मेल से एक बार फिर भारत को खिताबी दौड़ में मजबूत दावेदार बनाएगा।
घोषित भारतीय टीम में सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और ईशान किशन शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:मेट्रो सिटी बना भोपाल, आज से राजधानी में दौड़ेगी मेट्रो रेल, 20 रुपए से किराया शुरू




