नई दिल्ली। देशभर में आज (3 अगस्त) राखी का त्योहार मनाया जा रहा है। बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर राजनीतिक लोग भी इस त्योहार को अपने भाई-बहनों के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाएं दीं और उनसे एक वादा मांगा है।



लता मंगेशकर ने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के वजह से वह इस साल मोदी के राखी नहीं भेज पाईं। उनके ट्वीट के जवाब में पीएम ने लिखा है कि यह संदेश असीम प्रेरणा और ऊर्जा देने वाला है। लता ने वीडियो के माध्यम से कहा है कि, 'नरेंद्र भाई आज राखी के अवसर पर मैं आपको प्रणाम करती हूं। राखी तो मैं आपको भेज नहीं सकी इसकी वजह पूरी दुनिया जानती है। नरेंद्र भाई मोदी आपने देश के लिए इतना काम किया और इतनी अच्छी बातें कीं जो देशवासी कभी भूल नहीं सकेंगे। आज भारत की लाखों-करोंड़ों औरतों के हाथ आपकी तरफ आगे हैं लेकिन राखी बांधना मुश्किल है। हो सके तो आप वादा कीजिए आप भारत को और ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।'





लता के इस ट्वीट पर पीएम ने रिप्लाई करते हुए लिखा, 'लता दीदी, रक्षा बंधन के इस शुभ अवसर पर आपका यह भावपूर्ण संदेश असीम प्रेरणा और ऊर्जा देने वाला है। करोड़ों माताओं-बहनों के आशीर्वाद से हमारा देश नित नई ऊंचाइयों को छुएगा, नई-नई सफलताएं प्राप्त करेगा। आप स्वस्थ रहें और दीर्घायु हों, ईश्वर से मेरी यही प्रार्थना है।' 



बता दें कि पीएम मोदी और लता मंगेशकर के बीच काफी वर्षों से भाई-बहन का रिश्ता है। दोनों आए दिन सोशल मीडिया पर जन्मदिन या अन्य खास मौकों पर एक दूसरे को बधाई देते रहते हैं। पिछले साल मोदी ने रेडियो शो 'मन की बात' में लता मंगेशकर के साथ फोन पर हुई बातचीत को भी सुनाया था जिसमें उन्होंने लता से कहा था कि वे जल्द ही उनके घर आकर उनसे मिलेंगे और उनके हाथ से बना गुजराती खाना खाएंगे।