मुंबई। महाराष्ट्र में आए ताउते तूफान का जायज़ा लेने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रभावित क्षेत्र कोंकण का दौरा किया। लेकिन उद्धव ठाकरे का दौरा बीजेपी के नेताओं को रास नहीं आया। इस पर उद्धव ठाकरे ने पलटवार करते हुए कहा कि मैं जायज़ा लेने गया था, कम से कम हेलिकॉप्टर में बैठकर फोटो खिंचवाने नहीं गया। उद्धव ठाकरे ने यह बात कहकर प्रधानमंत्री मोदी पर बिना नाम लिए निशाना साधा है। 

उद्धव ठाकरे शुक्रवार को कोंकण क्षेत्र के रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग के दौरे पर क्षेत्र का जायज़ा लेने गए थे। उद्धव ठाकरे ने वहां पर अधिकारियों से चक्रवात के कारण हुए नुकसान का आकलन करने के लिए कहा। लेकिन सीएम का यह दौरा राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी के नेताओं को रास नहीं आई। और बीजेपी नेताओं ने ठाकरे के दौरे की अवधि को लेकर ही निशाना साधना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें : मोदी सिस्टम के कुशासन के कारण ब्लैक फंगस से जूझ रहा है देश, राहुल गांधी ने साधा मोदी सरकार पर निशाना

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उन्हें जानकारी इस बात का ताज्जुब हुआ कि मुख्यमंत्री महज़ तीन घंटे के अपने दौरे पर राजनीतिक टिप्पणियां कर रहे थे। वहीं विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष प्रवीण दोरकर ने कहा कि आखिर मुख्यमंत्री महज़ तीन घंटे के अपने दौरे में नुकसान का जायज़ा और वस्तुस्थिति के बारे में कैसे जान सकते हैं? 

यह भी पढ़ें : ऑक्सीजन की कमी से नहीं, एलोपैथिक दवाइयों के कारण हुई लाखों लोगों की मौत, बाबा रामदेव का विवादित बयान

बीजेपी के इन आरोपों पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री मोदी के हवाई सर्वेक्षण को ही निशाने पर ले लिया। उद्धव ठाकरे ने कहा कि वे वहां पर जायज़ा लेने और जमीनी हकीकत पता करने ही गए थे, हेलीकॉप्टर में बैठकर फोटो खिंचवाने नहीं गए थे। ठाकरे ने कहा कि वे खुद एक फोटोग्राफर हैं। उद्धव ठाकरे के इस बयान को प्रधानमंत्री के गुजरात में किए हवाई सर्वेक्षण से जोड़कर देखा जा रहा है, जब प्रधानमंत्री चक्रवात से हुए नुकसान के बारे में जानने के लिए गुजरात का हवाई सर्वेक्षण कर रहे थे।