नई दिल्ली। देश में आज से शारदीय नवरात्रि प्रारंभ हो गई है। केंद्र सरकार ने सोमवार यानी कि आज से नया जीएसटी सिस्टम, जीएसटी रिफॉर्म (2.0) लागू किया है। इससे आम जनता के लिए राहत भरी खबर है। दरअसल रोजमर्रा की कई चीजें सस्ती हुई है। इसके विपरीत महंगे और धूम्रपान जैसे उत्पाद के दाम बढ़ाए गए हैं।
रोजमर्रा के सामानों में किराना, डेयरी प्रोडक्ट्स, दवाइयां, घरेलू उपकरण, घरेलू एसी और 350 सीसी से कम इंजन क्षमता की मोटर साइकिल सस्ती हुई है। वहीं दूध पिज्जा, पनीर, ब्रेड, रेडी टू इट रोटी सहित पराठा पर कोई जीएसटी नहीं लगेगा। ये प्रोडक्ट्स 0 फीसदी में रहेंगे साथ ही पेंसिल, नोटबुक, बुक भी जीएसटी के दायरे से बाहर रहेंगे।
यह भी पढ़ें: देश में कल से GST बचत उत्सव शुरू होगा, राष्ट्र के नाम संबोधन में बोले पीएम मोदी
नए जीएसटी के लागू होने के बाद आज से कार खरीदना भी सस्ता हुआ है। 4 पहिया वाहनों पर लगने वाले 28 फीसदी टैक्स को घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया है। इसके अलावा सेस भी नहीं लगेगा।
हालांकि 350 सीसी की बाइक्स की कीमतों में इजाफा हुआ है। सरकार ने ऑनलाइन सट्टेबाजी सहित मनोरंजन की चीज़ें जैसे कैसिनो, रेस क्लब, जुआ पर 28 प्रतिशत से अधिक वृद्धि कर 40 फीसदी तय किया है।
हानिकारक उत्पाद में सिगरेट, सिगार और तंबाकू पर 18 फीसदी से 40 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है। कार्बोनेटेड, कैफीनयुक्त ड्रिंक भी 40 फीसदी बढ़ाई गई है।