पटना। रविवार को एनडीए के विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। नीतीश कुमार आज शाम 4.30 बजे 7वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। हालांकि अभी मंत्रिमंडल की पूरी तस्वीर साफ नहीं हुई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही मंत्रिमंडल की तस्वीर भी साफ हो सकती है। 

इससे पहले रविवार को पटना स्थित मुख्यमंत्री आवास में एनडीए के विधायक दल की बैठक हुई थी। जिसमें बीजेपी, जेडीयू, हम और वीआईपी के नेता मौजूद थे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पर्यवेक्षक के रूप में विधायक दल की बैठक में मौजूद थे। बैठक में गठबंधन के सभी दलों ने नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुन लिया। जिसके बाद मुख्यमंत्री पद के लिए नीतीश के नाम पर अंतिम मुहर लग गई। 

इसके बाद एनडीए के नेता राज्यपाल फागू चौहान से सरकार गठन की दावेदारी पेश करने पहुंचे। समर्थन पत्र प्राप्त होने के बाद राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनने और सरकार गठन करने का न्योता दिया। जिसके बाद आज शाम नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।