लॉक डाउन में मजदुरो की मुसीबतें कम होने का नाम नही ले रही है और अब इनके जान गंवाने का सिलसिला भी नही थम रहा है शनिवार की शाम एक ओर मजदूर की लॉक डाउन की बलि चढ़ गया जब चलते चलते ही उसने जीवन को अलविदा कह दिया वहीं चित्रकूट में 3 मजदूरों के पॉजिटिव निकलने के बाद उनके गांवों को सील कर दिया गया है।

Click  मजदूरों की मौत में MP नंबर वन

सागर कानपुर नेशनल हाइवे पर बण्डा तहसील के बरा चौराहे पर सागर से कानपुर की तरफ पैदल जा रहे एक व्यक्ति की चक्कर खा कर गिरने से मौत हो गई। प्राप्‍त्‍ जानकारी अनुसार मृतक सागर तरफ से पैदल आ रहा था जो बरा चौराहा के पास चक्कर खाकर गिर पड़ा। जिसके बाद उसे बंडा़ अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मिले आधार कार्ड के अनुसार मृतक का नाम रामबली पिता हंसराज निवासी सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। जानकारी मिलने पर बंडा़ विधायक तरवर सिंह लोधी, अधिकारी और पुलिस घटना स्‍थल पर पहुँचें।

उधर, चित्रकूट में 3 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने का मामला समाने आया है। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। यहां तीन मजदूरों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ये तीनों मजदूर हाल ही में महाराष्ट्र से लौटे थे। जिनमें दो मुम्बई और एक नासिक से लौटा था। दो मरीज राजापुर थाना क्षेत्र के बरद्वारा गांव के रहने वाले हैं, जबकि एक भरतकूप थाना इलाके के पतौड़ा गांव का है। रिपोर्ट पॉजिटव आने के बाद तीनों के गांव को सील कर दिया गया है। मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जांच के आदेश दिए गए हैं।