पटना। मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को बिहार के मंत्री तेजप्रताप यादव ने चेतावनी दी है। बागेश्वर महाराज के नाम से प्रसिद्ध धीरेंद्र शास्त्री को लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप ने कहा है कि यदि वे हिंदू-मुस्लिम भाइयों के बीच विभाजन पैदा करेंगे तो उन्हें राज्य के एंट्री नहीं मिलेगी। वे पटना तब ही आ सकते हैं जब वह हिन्दू, मुस्लिम, सिख, इसाई भाई-भाई का संदेश देंगे।

दरअसल, बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बिहार दौरा तय हो गया है। राजधानी पटना में 13 मई से 17 मई तक पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री अपना कथित दिव्य दरबार लगाएंगे। पटना से 25 किलोमीटर दूर नौबतपुर के तेरत गांव में धार्मिक आयोजन होगा। इस दौरान प्रतिदिन शाम चार से सात बजे तक हनुमंत कथा और भजन संध्या का आयोजन होगा। इस आयोजन आयोजन में प्रतिदिन तीन लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें: हिंदू-मुस्लिम करेंगे तो पटना में नहीं मिलेगी एंट्री, मंत्री तेजप्रताप यादव ने बागेश्वर महाराज को दी चेतावनी

बताया जा रहा है कि पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के दरबार में हर दिन तीन घंटे भक्तों की अर्जियां सुनेंगे। कार्यक्रम के आयोजक बता रहे हैं, कार्यक्रम की अनुमति मिल चुकी है।आयोजकों ने सभी आवश्यक तैयारियां भी शुरू कर दी है। हालांकि, अब तेजप्रताप यादव की चेतावनी के बाद आयोजन को लेकर विवाद शुरू होना तय माना जा रहा है।

दरअसल, तेजप्रताप स्पष्ट रूप से कह चुके हैं कि यदि वे बिहार में धर्मविशेष के विरुद्ध लोगों को भड़काएंगे तो अंजाम बुरा होगा। उन्होंने कहा कि, "अगर वे पटना आ रहे होंगे तो, उन्हें पटना एयरपोर्ट से ही वापस लौट जाना पड़ेगा। वे बिहर आकर हिन्दू-मुसलमान भाई को लड़वाने का काम करेंगे तो अनुमति नहीं मिलेगी। हिन्दू, मुस्लिम, सिख, इसाई भाई-भाई का संदेश देंगे तभी पटना में इंट्री मिलेगी और भव्य रूप से स्वागत होगा।"

बहरहाल, तेजप्रताप के इस बयान पर शास्त्री की प्रतिक्रिया नहीं आई है। शास्त्री ने मामले पर चुप्पी साध रखा है। यह पहली बार है जब  अक्सर विवाद खड़ा करने वाले धीरेंद्र शास्त्री विवादों से पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं। चूंकि उन्हें बखूबी पता है कि बिहार जाकर धार्मिक ध्रुवीकरण करना अथवा समुदाय विशेष को टारगेट करना उन्हें भारी पड़ सकता है।