नई दिल्ली/पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार चुनाव के आखिरी चरण के मतदान के लिए प्रचार के अंतिम दिन जनता के नाम एक खुला पत्र लिखा है। इस पत्र में मोदी ने बिहार की जनता से एनडीए की सरकार पर भरोसा बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने दावा किया है कि बिहार के विकास के लिए नीतीश सरकार को बनाए रखना ज़रूरी है।
मोदी ने अपने पत्र की शुरुआत में कहा है, 'आज इस पत्र के माध्यम से आपसे बिहार के विकास, विकास के लिए एनडीए पर विश्वास और विश्वास बनाए रखने के लिए एनडीए के संकल्प के बारे में बात करना चाहता हूं। युवा हों या बुजुर्ग, गरीब हों या किसान, हर वर्ग के लोग जिस प्रकार आशीर्वाद देने के लिए सामने आ रहे हैं, वह एक आधुनिक और नए बिहार की तस्वीर दिखाता है।
विकास के लिए डबल इंजन ज़रूरी: मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार डबल इंजन सरकार का राग छेड़ दिया। मोदी ने कहा कि बिहार के विकास में कोई कमी न आए, विकास की योजनाएं अटकें नहीं, भटकें नहीं, इसलिए मुझे बिहार में नीतीश सरकार की जरूरत है। मुझे विश्वास है, डबल इंजन की ताकत, इस दशक में बिहार को विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाएगी।'
यह भी पढ़ें: Bhupesh Baghel: बिहार में डबल इंजन का ठगबंधन है, गठबंधन नहीं
बिहार चुनाव विकास पर केंद्रित रहा, यह गर्व का विषय
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पत्र में कहा है कि बिहार चुनाव पूरी तरह से विकास पर केंद्रित रहा, जो कि गर्व का विषय है। एनडीए सरकार ने पिछले वर्षों में जो कार्य किए, उसका हमने न केवल रिपोर्ट कार्ड पेश किया, बल्कि जनता-जनार्दन के सामने आगे का विजन भी रखा। मोदी ने दावा किया कि लोगों को भरोसा है कि बिहार का विकास एनडीए की सरकार ही कर सकती है।
इसे भी पढ़ें: लालू यादव ने कहा बिहार और दिल्ली में डबल इंजन नहीं ट्रबल इंजन सरकार है
प्रधानमंत्री ने कहा कि सामाजिक और आर्थिक संपन्नता के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और कानून का राज, ये दोनों अनिवार्य हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि बिहार में ये दोनों ज़रूरी शर्तें एनडीए का राज ही पूरी कर सकता है।
मोदी ने कहा कि एनडीए ने बिहार में बिजली, पानी, सड़क, इलाज, शिक्षा, कानून व्यवस्था समेत हर क्षेत्र में बहुत काम किया। मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के बाद अब यह दशक बिहार की आकांक्षाओं की पूर्ति का है। बिहार को अभाव से आकांक्षा की ओर ले जाना एनडीए सरकार की बहुत बड़ी उपलब्धि है। हर गरीब को पक्का घर देना हो, घर-घर शौचालय बनाना हो, घरों में नल से जल देना हो, बिजली पहुंचानी हो, गैस कनेक्शन देना हो, हर गरीब को बैंक से जोड़ना हो, यह सब बिहारवासियों के वोट की ताकत से ही संभव हो पाया है।
प्रधानमंत्री ने कहा, कनेक्टिविटी से जुड़े प्रोजेक्ट्स को तेजी से आगे बढ़ाना एनडीए की पहली प्राथमिकता है। अच्छे हवाई अड्डे और बेहतर रोड के लिए बिहार में लगातार काम हो रहा है। कनेक्टिविटी जितनी ज्यादा बढ़ेगी, उतना ही गरीब, किसान, नौजवान और मध्यम वर्ग की 'Ease of Living' में भी सुधार आएगा। बिहार को आधुनिक बनाने में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का बड़ा योगदान होगा। आज बिहार प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा योजना का बड़ा हिस्सेदार है और गैस बेस्ड इकॉनमी का अहम अंग भी बन रहा है। बिहार में सीएनजी आधारित ट्रैफिक व्यवस्था का नेटवर्क भी तैयार हो रहा है। गंगा नदी पर बन रहे पहले इनलैंड वॉटरवे से भी बिहार को बहुत लाभ होगा।
पीएम ने कहा बिहार में लोकतंत्र के महापर्व के दौरान मतदाताओं के जोश ने हम सबको और अधिक उत्साह के साथ कार्य करने को प्रेरित किया है। बिहार में लोकतंत्र की पहली कोपल फूटी, ज्ञान-विज्ञान, शास्त्र अर्थशास्त्र, हर प्रकार से बिहार संपन्न रहा है। 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' के मंत्र पर चलते हुए एनडीए सरकार बिहार के गौरवशाली अतीत को फिर स्थापित करने के लिए कटिबद्ध है, प्रतिबद्ध है।