बिहार चुनाव 2020: लालू यादव ने कहा बिहार और दिल्ली में डबल इंजन नहीं ट्रबल इंजन सरकार है
Lalu Yadav: प्रधानमंत्री मोदी के डबल इंजन सरकार के नारे पर लालू यादव का पलटवार, पूछा, लॉकडाउन में फंसे मज़दूरों को वापस लाने के वक़्त कहां था डबल इंजन

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री मोदी के दिल्ली और पटना में डबल इंजन सरकार के जुमले पर करारा हमला किया है। मोदी को उन्हीं के अंदाज़ में जवाब देते हुए लालू यादव ने कहा कि जिसे डबल इंजन सरकार बताया जाता है, वो दरअसल ट्रबल इंजन यानी मुसीबत में डालने वाली सरकार है।
दरअसल पीएम मोदी ने बिहार में एनडीए के लिए वोट मांगते समय कहा था कि एक तरफ बीजेपी-जेडीयू गठबंधन की डबल इंजन की सरकार है। मोदी के इसी हमले का जवाब लालू प्रसाद ने ट्विटर पर दिया है। उन्होंने लिखा है, "ये डबल इंजन नहीं, ट्रबल इंजन है। लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को वापस लाने के वक्त यह डबल इंजन कहां था?"
यह ड़बल इंजन नहीं ट्रबल इंजन है।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) November 1, 2020
लॉकडाउन में फँसे मज़दूरों को वापस लाने के वक़्त ड़बल इंजन कहाँ था?
पीएम मोदी ने अपने भाषण में तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की जोड़ी पर भी निशाना साधा था। मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि एक तरफ डबल इंजन की सरकार है तो दूसरी तरफ डबल-डबल युवराज हैं। मोदी के इस हमले का जवाब कांग्रेस ने भी दिया है।
मा. मोदी जी,
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) November 1, 2020
2015 चुनाव में नीतीश कुमार जी को “18वीं सदी की मानसिकता वाला” बता गए थे।
आज उन्हें छपरा में “डबल इंजन” बता रहे।
सच ये है कि ये “डबल धोखे” की सरकार है।
एक “जुमलेबाज” और एक “धोखेबाज”,
बिहार की जनता करेंगे दोनों का इलाज!#बोले_बिहार_बदलें_सरकार
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्विटर पर लिखा है, "माननीय मोदी जी 2015 के चुनाव में नीतीश जी को 18वीं सदी की मानसिकता वाला बता गए थे। आज उन्हें छपरा में डबल इंजन बता रहे हैं। सच ये है कि ये डबल धोखे की सरकार है। एक जुमलेबाज और एक धोखेबाज बिहार की जनता करेंगे दोनों का इलाज।"