पटना। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज किशनगंज में आयोजित अपनी एक रैली में केंद्र सरकार, बीजेपी और आरएसएस पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और उसके राजनीतिक संगठन बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि वे आरएसएस और बीजेपी से डरते नहीं हैं और एक दिन आरएसएस और बीजेपी को हराकर ज़रूर दिखाएंगे। राहुल गांधी ने किशनगंज की जनता से कहा, 'आरएसएस और बीजेपी से मैं नहीं डरता। मैं सच्चाई का सिपाही हूं. मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि इनको हराकर दिखाऊंगा।' 

पीएम के दिल में गरीबों और मज़दूरों के लिए कोई जगह नहीं 
राहुल गांधी ने अपनी रैली में किसानों और मज़दूरों की समस्याओं का ज़िक्र करते हुए पीएम पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार धान के लिए किसानों को प्रति क्विंटल 2500 रुपए दे सकती है, तब आप लोगों ने क्या गलती है जो यहाँ महज़ 1200 रुपए प्रति क्विंटल धान बिक रहा है ? राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम के दिल में गरीबों के लिए कोई जगह नहीं है। 

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी ने बिहार की जनता से की मतदान की अपील

ये मीडिया मोदी मीडिया है 
अपनी रैली में राहुल गांधी ने मीडिया की कार्यशैली पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा किया। राहुल गांधी ने मीडिया के एक हिस्से को मोदी मीडिया बताते हुए कहा कि यह लोग दिनभर सिर्फ मोदीजी को ही दिखाते हैं। बता दें कि बिहार में आज तीसरे चरण के मतदान हो रहे हैं। चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 4 बजे तक बिहार में 44.49 प्रतिशत वोटिंग हुई है।