दरभंगा। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बिहार के दरभंगा में आज यानी गुरुवार को छात्रों के साथ शिक्षा न्याय संवाद करेंगे। राहुल गांधी यहां दलित छात्र-छात्राओं से संवाद करने वाले हैं। हालांकि, कार्यक्रम से पहले कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि इस कार्यक्रम को रोकने की कोशिश हो रही है। कांग्रेस का आरोप है कि सरकार ने आयोजन स्थल पर पुलिस भेजकर तोड़फोड़ करवाई और छात्रों को जबरदस्ती वापस भेजा गया।
कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल से एक वीडियो शेयर करते हुआ लिखा, 'आज नेता विपक्ष राहुल गांधी बिहार के दरभंगा में होने वाले 'शिक्षा न्याय संवाद' में छात्रों से मिलने वाले थे। लेकिन, बिहार की 'डबल इंजन' सरकार से ये बर्दाश्त न हुआ। सरकार ने आयोजन स्थल पर पुलिस भेजकर तोड़फोड़ करवाई और छात्रों को जबरदस्ती वापस भेजा गया।'
यह भी पढ़ें: आरक्षित सीट से निर्वाचित हुआ, इसलिए मेरी अनदेखी हो रही, BJP के दलित MLA का छलका दर्द
कांग्रेस ने आगे लिखा है कि, 'बेहतर शिक्षा छात्रों का अधिकार है, उनके आगे बढ़ने और भविष्य संवारने का जरिया है, जिसे बिहार के छात्रों से लगातार छीना जा रहा है। हम इस अन्याय का पुरजोर विरोध करते हैं। छात्रों के साथ व छात्रों के हित में हमारी लड़ाई जारी है और जारी रहेगी।'
इससे पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने राहुल गांधी के बिहार दौरे से पहले एक वीडियो संदेश में कहा, 'नेता विपक्ष राहुल गांधी बिहार के दरभंगा में सामाजिक न्याय को लेकर शिक्षा 'न्याय संवाद' के तहत छात्रों और युवाओं के संवाद करेंगे। राहुल गांधी लगातार जातिगत जनगणना की मांग उठा रहे थे, जिसे लेकर केंद्र सरकार झुकी और अब फैसला लिया है कि जातिगत जनगणना कराई जाएगी।'
कांग्रेस नेता ने बताया कि राहुल गांधी जी का बिहार में एक और कार्यक्रम है, जिसमें वह सामाजिक न्याय की आवाज उठाने वाले लोगों के साथ ‘फुले फिल्म’ भी देखेंगे। इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे ने सरकार पर कार्यक्रम में बाधा डालने के आरोप लगाए थे। दुबे ने कहा, 'दरभंगा के जिला कल्याण अधिकारी ने हमें पत्र लिखकर सूचित किया है कि वह 15 मई को कार्यक्रम के लिए अनुमति नहीं देंगे। कोई कारण नहीं बताया गया है। ऐसा लगता है कि यह राज्य की सत्तारूढ़ जेडीयू-बीजेपी गठबंधन के इशारे पर उठाया गया दमनकारी कदम।'