जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू होने में महज कुछ घंटे ही बाकी हैं। राजस्थान में इस बार राज बदलेगा या रिवाज प्रदेश की जनता आज इसका फैसला करेगी। राज्य की 200 में से 199 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो जाएगी। श्रीकरणपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण चुनाव टाल दिया गया है। राज्यभर के करीब 5.26 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

प्रदेश में वोटिंग को शांतिपूर्वक करवाने के लिए प्रदेशभर के पोलिंग स्टेशनों समेत अन्य जगहों पर कुल 1 लाख से ज्यादा जवानों की तैनाती की है। सफल मतदान के लिए प्रदेश में 69,114 पुलिस के जवान, 32,876 राजस्थान होमगार्ड, फॉरेस्ट गार्ड और आरएसी जवान तैनात किए गए हैं। जबकि अति संवेदनशील एरिया में CAPF की 700 कंपनियां तैनात की गई हैं। वोटिंग के दिन जांच और निगरानी के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में 3 फ्लाइंग स्क्वॉड और 3 एसएसटी दल तैनात रहेंगे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि शनिवार को 200 नहीं, 199 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग करवाई जाएगी। इसके लिए विधानसभा क्षेत्रों में कुल 51,507 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं, जहां 5 करोड़ 26 लाख 90,146 मतदाता अपने-अपने प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें 18-30 आयु वर्ग के 1 करोड़ 70 लाख 99,334 के युवा मतदाता भी शामिल हैं। 22 लाख 61,008 ऐसे वोटर्स हैं, जिनकी आयु 18 से 19 साल की है और वो पहली बार वोट डालेंगे।

राजस्थान के मौजूदा विधानसभा की बात करें तो इस समय कांग्रेस के 107 विधायक, बीजेपी के 70, आरएलपी के तीन, माकपा और भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के 2-2, राष्ट्रीय लोक दल का एक विधायक हैं। निर्दलीय विधायक 13 हैं जबकि दो दो सीटें (उदयपुर और करणपुर) खाली हैं।